scriptइस बार 15 अगस्त होने जा रहा है कुछ खास, ये है वजह | plantation on 15th august | Patrika News

इस बार 15 अगस्त होने जा रहा है कुछ खास, ये है वजह

locationझांसीPublished: Jul 13, 2018 11:20:42 pm

Submitted by:

BK Gupta

इस बार 15 अगस्त होने जा रहा है कुछ खास, ये है वजह

plantation on 15th august

इस बार 15 अगस्त होने जा रहा है कुछ खास, ये है वजह

झांसी। इस बार का पंद्रह अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) कुछ खास होने जा रहा है। इसकी वजह ये है कि इस दिन व्यापक रूप से वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके लिए लक्ष्यों का भी निर्धारण कर दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी बख्ते नहीं जाएंगे।
जन आंदोलन का दें रूप
मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने अफसरों की बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्देश दिए गये है कि वर्ष 2018-19 में समस्त विभागों का समावेश करते हुए जन आन्दोलन के रूप में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाए। वृक्षारोपण हेतु मण्डल के सभी विभागों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। सभी सम्बन्धित विभागों को हर हाल में वृक्षारोपण के लक्ष्य की पूर्ति कर रिपोर्ट प्रेषित करनी है। वहीं, उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से कहा कि मण्डल में वन विभाग द्वारा 19 लाख 12 हजार 102, ग्राम्य विकास विभाग 10 लाख 18 हजार 50, राजस्व विभाग 5 लाख 89 हजार 198, पंचायतीराज विभाग 5 लाख 89 हजार 198, आवास विकास विभाग 21 हजार 40, औद्योगिक विकास 19 हजार 962, नगर विकास 95 हजार 520, लोक निर्माण 41 हजार 71, सिंचाई विभाग 39 हजार 960, रेशम विभाग 7 हजार 962, कृषि विभाग 21 हजार 40, पशुपालन 15 हजार 960, सहकारिता 12 हजार 640, उद्योग 23 हजार 440, विद्युत 15 हजार 960, माध्यमिक शिक्षा 22 हजार 39, बेसिक शिक्षा 16 हजार 521, प्राविधिक शिक्षा 19 हजार 441, उच्च शिक्षा 19 हजार 959, श्रम 10 हजार 39, स्वास्थ्य 23 हजार 961, परिवहन 9 हजार 40, रेलवे 17 हजार 961, रक्षा 20 हजार 80, उद्यान विभाग 1 लाख 999 एवं पुलिस विभाग को 21 हजार 40 वृक्षारोपण पूरे मण्डल में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस प्रकार पूरे मण्डल में कुल 47 लाख 04 हजार 183 वृक्षारोपण किया जाना है।
इसी लक्ष्य में से 15 अगस्त को वन विभाग द्वारा 5 लाख 73 हजार 630, ग्राम्य विकास 8 लाख 14 हजार 439, राजस्व विभाग 4 लाख 71 हजार 358, पंचायतीराज विभाग 4 लाख 71 हजार 358, आवास विकास विभाग 16 हजार 832, औद्योगिक विकास 15 हजार 969, नगर विकास 76 हजार 416, लोक निर्माण 32 हजार 858, सिंचाई विभाग 31 हजार 968, रेशम विभाग 6 हजार 369, कृषि विभाग 16 हजार 832, पशुपालन 12 हजार 768, सहकारिता 10 हजार 112, उद्योग 18 हजार 752, विद्युत 12 हजार 768, माध्यमिक शिक्षा 17 हजार 630, बेसिक शिक्षा 13 हजार 218, प्राविधिक शिक्षा 15 हजार 554, उच्च शिक्षा 15 हजार 966, श्रम 8 हजार 30, स्वास्थ्य 19 हजार 170, परिवहन 7 हजार 232, रेलवे 14 हजार 370, रक्षा 16 हजार 64, उद्यान विभाग 80 हजार 798 एवं पुलिस विभाग में 16 हजार 832, कुल 28 लाख 7 हजार 293 वृक्षारोपण होगा।
शासन ने तय की समय सारिणी
मण्डलायुक्त ने बताया कि 15 अगस्त के वृक्षारोपण के लिए शासन ने समय सारणी निर्धारित कर दी है। इसके तहत 15 अगस्त को रोपित पौधों की प्रगति कन्ट्रोल रूम के माध्यम से शासन को प्रेषित की जाएगी। 17 अगस्त को वृक्षारोपण से सम्बन्धित फोटोग्राफ्स एवं अन्य अभिलेख प्रेषित करने होंगे। 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक सेक्टर व जोनल अधिकारी द्वारा वृक्षारोपण स्थलों का निरीक्षण एवं जीवितता का सत्यापन करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यदायी विभाग द्वारा आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्ययोजना शीध्र तैयार कर ली जाए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि खण्ड विकास अधिकारी अपने ब्लाक हेतु सेक्टर अधिकारी एवं तहसीलदार अपने तहसील हेतु नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को लक्ष्य का 80 प्रतिशत पौध रोपित करना है। बैठक में मण्डलायुक्त ने बतलाया कि मण्डल में 67 लाख पौधे उपलब्ध हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो