script

छापा मारा तो हैरान रह गई पुलिस, खुला राज- कि कैसे बनती और कहां-कहां बिकती है कैमिकल से बनी शराब

locationझांसीPublished: Jun 04, 2019 09:23:18 am

– दो लाख से ज्यादा ढक्कन हुए बरामद,- करीब तीन लाख की कीमत का सामान हुआ बरामद- अवैध शराब के अंतर्राज्यीय गिरोह का भांडाफोड़

Police arrested criminals in for making poisonous wine

छापा मारा तो हैरान रह गई पुलिस, खुला राज- कि कैसे बनती और कहां-कहां बिकती है कैमिकल से बनी शराब

झांसी. बाराबंकी जहरीली शराब कांड के बाद जारी किए गए अलर्ट के तहत अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने केमिकल से बनने वाली अवैध शराब के निर्माण और विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भांडाफोड़ कर दिया। इसमें पुलिस को दो लाख आठ हजार ढक्कन, 774 देशी शराब के खाली बोतल (पउए), 77000 बार कोड, 20 हजार रैपर और करीब 40 लीटर ओपी केमिकल आदि सामान बरामद हुआ। इसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी गई है।

ये है घटना का विवरण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने बताया कि पुलिस टीम और सर्विलांस प्रभारी टीम समेत गश्त पर थे। तभी उन्हें बताया गया कि कहीं पर ओपी केमिकल से बनने वाली शराब के निर्माण की तैयारी चल रही है। इस पर पुलिस ने मैरी तिराहे के पास से एक युवक को पकड़ लिया। उसके पास से काफी सामान बरामद किया गया। इसके साथ ही उसने बताया कि वह किस तरह से ओपी केमिकल से शराब बनाकर अपने साथी जीवन राय व रामू राय को अधिक दामों पर बेच देते हैं। इसके बाद उसकी सूचना पर पुलिस ने मनोज कुशवाहा व रवि को पकड़ लिया। इसके साथ ही आकाश राय व प्रदीप राय भाग निकले।

ये सामान किया गया बरामद

इस दौरान पुलिस ने विभिन्न ब्रांड्स की बोतलों के करीब दो लाख आठ हजार ढक्कन, देशी शराब के दिल से ब्रांड के खाली बोतल 774, बार कोड 77000, देशी शराब के रैपर ब्रांड पीकेआई बीस हजार, विदेशी शराब की खाली बोतल रायल स्टैग ब्रांड 12, देशी शराब के भरे हुए क्वार्टर ब्रांड पीकेआई 90, ओपी केमिकल 40, स्मार्टफोन-2, कीपैड फोन-1 बरामद किया गया।

तीन लोग अरेस्ट और चार फरार

इस मामले में पुलिस ने बड़ागांव गेट बाहर झांसी के रहने वाले मनोज कुमार कुशवाहा, तालपुरा के रहने वाले रवि राय, सिमराहा निवासी ताराचंद्र राय को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के सेंदरी थाना क्षेत्र के कलरऊ के रहने वाले जीवन राय, रामू राय, आकाश राय व झांसी के रहने वाले प्रदीप ओमहरे फरार बताए गए हैं। अब पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो