script

25 लाख रुपये की अंग्रेजी अवैध शराब बरामद, दो शराब तस्कर अरेस्ट

locationझांसीPublished: May 15, 2018 10:42:45 pm

Submitted by:

BK Gupta

25 लाख रुपये की अंग्रेजी अवैध शराब बरामद, दो शराब तस्कर अरेस्ट

police caught illegal liquor of 25 lac rupees in jhansi

25 लाख रुपये की अंग्रेजी अवैध शराब बरामद, दो शराब तस्कर अरेस्ट

झांसी। पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान करीब पच्चीस लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने इस दौरान इस शराब को तस्करी करके ले जा रहे दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही जिस कंटेनर से इसका परिवहन किया जा रहा था, उसे भी बरामद कर लिया है। इस तरह हुई धरपकड़ एसएसपी विनोद कुमार के निर्देश पर सीपरी बाजार थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें जानकारी हुई कि रक्सा की ओर से एक कन्टेनर संदिग्ध आ रहा है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने चेकिंग करते हुए बाईपास से कन्टेनर क्रमांक एमपी 09 एचएफ 4212 पकड़ लिया। कन्टेनर में चालक और क्लीनर बैठे हुए थे। पुलिस ने पकड़े गये कन्टेनर की तलाशी ली तो उसमें पहले प्लास्टिक का कबाड़ रखा हुआ था। इसके बाद कबाड़ के पीछे मध्य प्रदेश निर्मित शराब की पेटियां रखी हुई थीं। कंटेनर को पकड़ कर थाने लाया गया। जहां चालक और कन्डेक्टर से पूछतांछ की गई। इसमें चालक ने अपना नाम मनोहर बैरागी और क्लीनर ने अपना नाम शफीक निवासी देवास बताया। पकड़े गये दोनों लोगों ने बताया कि वह उक्त शराब अपने मालिक राकेश के कहने पर मध्य प्रदेश के ग्राम बलवाड़ से लादकर झांसी में मेडिकल कालेज के नजदीक रहने वाले राजा नाम के युवक को देने जा रहा था। पुलिस ने पकड़े गये कन्टेनर से 516 पेटी शराब की बरामद की। इसमें 24768 क्वाटर भरे हुए थे। कंटेनर को बांटा गया था दो हिस्सों में शराब तस्करों द्वारा कंटेनर को लोहे की चादर और नट-बोल्ट के जरिए दो हिस्सों में बांट दिया गया था। इसमें अंदर के हिस्से में शराब थी और बाहर के हिस्से में कबाड़। गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल इन शराब तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सीपरी बाजार थानाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी ग्वालियर रोड उपनिरीक्षक विजय कुमार द्विवेदी, चौकी प्रभारी ग्रासलैंड उपनिरीक्षक अभिनेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजीव सिंह, शैलेंद्र सिंह और संजेश कुमार शामिल रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो