scriptलक्जरी गाड़ी में कर रहे थे ऐसा काम, देखा तो पुलिस रह गई दंग | police caught illegal wine cost rupees 1.20 lacs in jhansi | Patrika News

लक्जरी गाड़ी में कर रहे थे ऐसा काम, देखा तो पुलिस रह गई दंग

locationझांसीPublished: Jun 19, 2018 09:45:59 pm

Submitted by:

BK Gupta

लक्जरी गाड़ी में कर रहे थे ऐसा काम, देखा तो पुलिस रह गई दंग

police caught illegal wine cost rupees 1.20 lacs in jhansi

लक्जरी गाड़ी में कर रहे थे ऐसा काम, देखा तो पुलिस रह गई दंग

झांसी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक लक्जरी गाड़ी स्कॉर्पियो को रोका, तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई। पुलिस ने तस्करी कर लाई गई करीब एक लाख बीस हजार रुपये कीमत की अवैध शराब गाड़ी में से बरामद की। पुलिस ने स्कॉर्पियो से शराब का परिवहन करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया।
ये है विवरण

पुलिस के अनुसार बबीना थाना क्षेत्र की बीएचईएल चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक संजीव कुमार यादव पुलिस बल के साथ खैलार नहर पुलिस के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि स्कॉर्पियो नंबर यूपी 93 एएल 8915 से अवैध देशी शराब को झांसी से ललितपुर परिवहन करके ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर वहां से गुजर रही स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर यूपी 93 एएल 8915 को चेक किया गया। इसमें 42 पेटियों में 2016 क्वार्टर अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की अरुणाचल प्रदेश बरामद की गई। इसके साथ ही पुलिस ने दो युवकों को अरेस्ट किया। इनमें से एक ने अपना नाम विक्रम सिंह यादव पुत्र महेंद्र यादव निवासी ग्राम टांडा थाना मोंठ और दूसरे ने अपना नाम अभिषेक दीक्षित पुत्र संजय दीक्षित निवासी चांद दरवाजा नई बस्ती कोतवाली झांसी मूल निवासी ग्राम बड़ोखर थाना गुरसरांय झांसी बताया। इसके बाद गाड़ी की तलाशी के दौरान बरामद की गई शराब के संबंध में कागजात मांगे गए, जो वे नहीं दिखा सके। इसे कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बबीना थाने में मुकदमा दर्ज कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई। यहां पकड़ी गई कीमत करीब एक लाख बीस हजार रुपये आंका जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ये रहे शामिल

स्कॉर्पियो में करीब एक लाख बीस हजार रुपये कीमत की शराब को पकड़ने गई पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक संजीव कुमार यादव, सुधीर सिंह, श्याम बाबू, सीलेंद्र भदौरिया व लक्ष्मीनारायण आदि शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो