scriptबच्चों को खिलाई खीर, माताओं को बांटी पंजीरी और लड्डू | Pregnant women should be given a healthy food said pratima yadav | Patrika News

बच्चों को खिलाई खीर, माताओं को बांटी पंजीरी और लड्डू

locationझांसीPublished: Jun 26, 2016 07:28:00 am

Submitted by:

Ruchi Sharma

गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन दें, तो बच्चे होंगे स्वस्थ

jhansi

jhansi

झांसी. जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में पौष्टिक भोजन दिया जाए, तो आने वाला बच्चा स्वस्थ होगा। उन्होंने यहां उपस्थित महिलाओं से कहा कि वह बहुओं को भोजन में दाल-हरी सब्जी का अधिक सेवन कराएं। बरल में आयोजित कार्यक्रम में सात माह के बच्चों को खीर खिलाई गई। इसके साथ ही माताओं को पंजीरी और पंजीरी के लड्डू वितरित किए गए।

इन स्थानों पर भी हुए कार्यक्रम

– वार्ड नंबर 16 पुरविया टोला झांसी में महापौर श्रीमती किरन वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ सात माह के बच्चों को खीर खिलाकर किया।
– टांकोरी में एमएलसी रमा निरंजन ने आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को खीर खिलाई और उपहार स्वरूप कटोरी-चम्मच भेंट किए।
– रूपाधमना मऊरानीपुर में विधायक डा.रश्मि आर्या ने योजना का शुभारंभ किया।
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती करुणा जायसवाल, सीडीपीओ श्रीमती साधना जौहरी, सीडीपीओ श्रीमती दीपू सिंह चौहान व देवेंद्र कुमार निरंजन आदि उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो