scriptये है मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम का हाल! | progress of plantation program not well in jhansi division | Patrika News

ये है मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम का हाल!

locationझांसीPublished: Aug 08, 2018 10:45:49 pm

Submitted by:

BK Gupta

ये है मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम का हाल!

progress of plantation program not well in jhansi division

ये है मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम का हाल!

झांसी। मंडलायुक्त श्रीमती कुमुद लता श्रीवास्तव ने आयुक्त सभागार में मंडलीय वृक्षारोपण प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि मंडल का जो लक्ष्य निर्धारित है, उसे सौ फीसदी पूरा करना है। गड्ढा खुदान कार्य प्रत्येक दशा में दस अगस्त तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि गड्ढा खुदान में पिछड़ रहे विभाग सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए कार्य करें। निर्धारित लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना है। जिलों में वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाते हुए वृक्षारोपण कार्य किया जाए। जन सहभागिता द्वारा लोगों को प्रेरित किया जाए, कि वह भी पौधे रोपें। वृक्षारोपण कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित हो।
लापरवाही में सुधार के निर्देश

मंडलायुक्त ने तीनों जिलों से उनके यहां तैनात जोनल और सेक्टर अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि विभाग लक्ष्य पूर्ण नहीं करते हैं तो शासन को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। साथ ही नोडल विभाग भी अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच पाएंगे। अभी तक की प्रगति संतोषजनक नहीं है, जो शिथिलता और लापरवाही परिचायक है। इसमें जल्द सुधार लाया जाए।
इनको लगी फटकार

मंडलायुक्त श्रीमती कुमुद लता श्रीवास्तव ने प्रगति गड़बड़ वाले चौदह विभागों को दस अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं वृक्षारोपण कार्यक्रम की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। उनकी प्राथमिकताओं शामिल है। उन्होंने 46 फीसदी कार्य करने पर प्राविधिक शिक्षा विभाग को फटकारते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढा खुदान दस अगस्त तक कर लिया जाए। इस मौके पर दस अगस्त तक गड्ढा खुदान के साथ-साथ तेरह अगस्त तक हर हालत में पौधों को पहुंचाने को कहा गया। इसमें कहा गया कि किसी भी तरह की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।
ये लोग रहे उपस्थित

इस मौके पर डीआईजी एसएस बघेल, सीडीओ व प्रभारी जिलाधिकारी निखिल टी. फंडे, वन संरक्षक एके सिंह, डीएफओ डा.एम के शुक्ला, सीडीओ ललितपुर शिवनारायण, जेडीसी बीएल भास्कर, डीडीएसटी संजय श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो