ऑपरेशन सतर्क चलाकर रेलवे पुलिस ने पकड़ी 35 लाख की चांदी, दो गिरफ्तार
झांसीPublished: Nov 04, 2023 08:12:38 am
रेलवे पुलिस ने चलाया ऑपरेशन सतर्क। 35 लाख रुपए से अधिक की 55 किलोग्राम चांदी पकड़ी गई। साथ में दो बदमाश भी गिरफ्तार किए हैं। इस चांदी को झांसी, दतिया और उरई में सप्लाई करना था।


इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झांसी रेलवे स्टेशन पर ‘ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ की क्राइम विंग व एसएस टीम ने ग्वालियर आरपीएफ व जीआरपी झांसी के साथ की गई चेकिंग के दौरान दो लोगों को पकड़ा, जिनके पास से 50.969 किलोग्राम चांदी के जेवर, मूर्तियां व सिक्के बरामद किए हैं। बरामद चांदी की कीमत 35.68 लाख रुपए बताई गई है।