scriptRailway Police caught silver worth Rs 35 lakh running Operation Vigila | ऑपरेशन सतर्क चलाकर रेलवे पुलिस ने पकड़ी 35 लाख की चांदी, दो गिरफ्तार | Patrika News

ऑपरेशन सतर्क चलाकर रेलवे पुलिस ने पकड़ी 35 लाख की चांदी, दो गिरफ्तार

locationझांसीPublished: Nov 04, 2023 08:12:38 am

Submitted by:

Ramnaresh Yadav

रेलवे पुलिस ने चलाया ऑपरेशन सतर्क। 35 लाख रुपए से अधिक की 55 किलोग्राम चांदी पकड़ी गई। साथ में दो बदमाश भी गिरफ्तार किए हैं। इस चांदी को झांसी, दतिया और उरई में सप्लाई करना था।

Silver worth Rs 35 lakh recovered from the train
इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झांसी रेलवे स्टेशन पर ‘ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ की क्राइम विंग व एसएस टीम ने ग्वालियर आरपीएफ व जीआरपी झांसी के साथ की गई चेकिंग के दौरान दो लोगों को पकड़ा, जिनके पास से 50.969 किलोग्राम चांदी के जेवर, मूर्तियां व सिक्के बरामद किए हैं। बरामद चांदी की कीमत 35.68 लाख रुपए बताई गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.