scriptपौष अमावस्या मेला: आज से चलेंगी ये मेला स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट | Railway special trains for Paush Amavasya Mela | Patrika News

पौष अमावस्या मेला: आज से चलेंगी ये मेला स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

locationझांसीPublished: Jan 04, 2019 08:33:28 am

ये ट्रेन 4 जनवरी से 6 जनवरी के बीच चलाई जाएंगी…

Railway special trains for Paush Amavasya Mela

पौष अमावस्या मेला: आज से चलेंगी ये मेला स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

झांसी. रेलवे ने चित्रकूट धाम में लगने वाले पौष अमावस्या मेले के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन 4 जनवरी से 6 जनवरी के बीच चलाई जाएंगी।
झांसी-चित्रकूट मेला स्पेशल

4 से 6 जनवरी तक एक मेला स्पेशल झांसी-चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय झांसी से 10.10 बजे, ओरछा से 10.27 बजे, बरूआसागर से 10.39, निवाड़ी से 10.50, मगरपुर से 10.57, टेहरका से 11.08, रानीपुर रोड से 11.20, मऊरानीपुर से 11.32, रोरा से 11.44, हरपालपुर से 11.55, घुटई से 12.05, बेलाताल से 12.18, कुलपहाड़ से 12.42, चरखारी रोड से 12.55, महोबा से 13.10, वरीपुरा से 13.25, कबरई से 13.40, मटौंध से 13.52, खैराडा से 14.05, बांदा से 15.00, डिंगवही से 15.21, खुरहण्ड से15.32, अतर्रा से 15.45, बदौसा से 16.00, भरतकूप 16.15 बजे, शिवरामपुर 16.25 बजे तथा यह गाड़ी चित्रकूट धाम कर्वी 17.15 बजे पहुंचेगी।

वापसी का ये रहेगा शेड्यूल

चित्रकूट धाम कर्वी से 18.05 बजे, शिवरामपुर से 18.17, भरतकूप से 18.28, बदौसा से 18.42, अतर्रा से 18.52, खुरहण्ड से 19.05, डिंगवही से 19.17, बांदा से 20.00, खैराडा से 20.13, मटौंध से 20.25, कबरई से20.38, वरीपुरा से 20.50, महोबा से 21.10, चरखारी रोड से 21.22, कुलपहाड से 21.35, बेलाताल से 21.48, घुटई से 22.01, हरपालपुर से 22.14, रोरा से 22.27, मऊरानीपुर से 22.40, रानीपुर रोड से 22.53, टेहरका से 23.06, मगरपुर से 23.15, निवाड़ी से 23.25, बरूआसागर से 23.40, ओरछा से 00.12 बजे होगा। झांसी यह गाड़ी 01.10 बजे पहुंचेगी।

कानपुर-चित्रकूट धाम कर्वी मेला स्पेशल

इसके अलावा 4 से 6 जनवरी तक एक मेला स्पेशल कानपुर – चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी। यह गाड़ी प्रस्थान समय कानपुर से 14.40 बजे, गोविंदपुरी से14.57 बजे , भीमसेन से 15.12 बजे, सिरही इटारा से 15.21 बजे, कठारा रोड से 15.32 बजे, पटारा से 15.45 बजे, घाटमपुर से 15.59 बजे, डोहरू से 16.09 बजे, हमीरपुर रोड से 16.20 बजे,डपसोरा से 16.30 बजे, यमुना साउथ बैंक से 16.41 बजे, भरूआसुमेरपुर से 16.54 बजे, इंगोटा से 17.03 बजे, रागौल से 17.15 बजे, अकोना से 17.30 बजे, इचौली से 17.45 बजे, खैरार से18.10 बजे, बांदा से 18.40 बजे, डिंगवई से 19.03 बजे, खुरहण्ड से 19.14 बजे, अतर्रा से 19.29 बजे, बदौसा से 19.40 बजे, भरतकूप से 19.55 बजे, शिवरामपुर से 20.05 बजे एवं यह गाडी चित्रकूट धाम 20.55 बजे पहुंचेगी।
इन ट्रेनों का रहेगा ये समय

इसी प्रकार वापसी में इस गाड़ी का चित्रकूट धाम कर्वी से प्रस्थान समय 21.25 बजे, शिवरामपुर से 21.37 बजे, भरतकूप से 21.47 बजे, बदौसा से 22.00बजे, अतर्रा से 22.12 बजे, खुरहण्ड से 22.22 बजे, डिंगवई से 22.42 बजे, बांदा से 23.25 बजे, खैरार जंक्शन से 23.38 बजे, इचौली से 23.51 बजे, अकौना से 00.03 बजे, रागौल से 00.15 बजे, इंगोटा से 00.26 बजे, भरूआ सुमेरपुर से 00.37 बजे, यमुना साउथ बैंक से 00.50 बजे, डपसौरा से 01.02 बजे, हमीरपुर रोड से 01.12 बजे, डोहरू से 01.23 बजे, घाटमपुर से 01.33 बजे, पटारा से 01.46 बजे,कठारा रोड से 01.58 बजे, श्रीरी इटारा से 02.08 बजे, भीमसेन से 02.22 बजे, गोविंदपुरी से 02.37 बजे, यह गाड़ी कानपुर 03.00 बजे आएगी। इसके अलावा 4 से 6 जनवरी तक गाड़ी संख्या 51807/51808 झांसी-बांदा पैसेंजर, आवश्यकता अनुसार झांसी-चित्रकूटधाम-झांसी के मध्य संचालित की जायेगी।
इन गाड़ियों को अतिरिक्त ठहराव

इसके अलावा 4 से 6 जनवरी तक चित्रकूट पहुंचने वाली 11107/11108 बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस को 2 मिनट का अस्थायी ठहराव बहिलपुरवा, शिवरामपुर, बदौसा, खैराडा व रानीपुर रोड स्टेशनों पर दिया गया है। इसी तरह से 4 से 6 तक चित्रकूटधाम पहुंचने वाली 21107/21108 वाराणसी-खजुराहो एक्सप्रेस को महोबा-खजुराहो खण्ड के सिंहपुर डूमरा स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो