scriptरेलवे ने शुरू किया बड़ा बदलाव, अब रेल के डिब्बों में यात्री ले सकेंगे ‘चैन की सांस’ | railways improves bundelkhand express | Patrika News

रेलवे ने शुरू किया बड़ा बदलाव, अब रेल के डिब्बों में यात्री ले सकेंगे ‘चैन की सांस’

locationझांसीPublished: Jul 03, 2019 11:55:55 am

Submitted by:

BK Gupta

रेलवे ने बदल दी बुंदेलखंड एक्सप्रेस की ‘तस्वीर’

railways improves bundelkhand express

रेलवे ने शुरू किया बड़ा बदलाव, अब रेल के डिब्बों में यात्री ले सकेंगे ‘चैन की सांस’

झांसी। रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में 11107/11108 ग्वालियर-वाराणसी एक्सप्रेस को “उत्कृष्ट” प्रोजेक्ट के अंतर्गत उच्चीकृत रैक के साथ चलाया जा रहा है। इसमें कुछ ऐसी व्यवस्था की गई है कि यात्रियों को टॉयलेट की बदबू से निजात मिल सकेगी और वह चैन की सांस ले सकेंगे। इतना ही नहीं, रेलवे इस गाड़ी का पूरा का पूरा लुक ही चेंज कर दिया है।
कोच में किया ये बदलाव

इसके कोचों को आंतरिक सुन्दरता हेतु थीम बेस्ड विनायल रैपिंग के जरिए आकर्षक बनाया गया है। कोचों के प्रवेश द्वार क्षेत्र एवं टॉयलेट में आकर्षक थीम बेस्ड विनायल चित्रकारी की गई है I कोचों के टॉयलेट को एपोक्सी फ्लोरिंग से सुसज्जित किया गया हैI यात्रियों को जानकारी प्रदान करने हेतु प्रत्येक कोच के अंदर प्रवेश द्वार के पास एकीकृत सूचना बोर्ड लगाया गया हैI यात्रियों के बेहतर अनुभूति के लिए फ्रेम किये गए प्राकृतिक दृश्य दर्शाए गए हैI यात्रियों की सुविधा हेतु कोचों एवं टॉयलेट में दुर्गन्ध को नियंत्रित करने हेतु ऑटोमैटिक हाईजीन और दुर्गन्ध नियंत्रण प्रणाली को लगाया गया हैI टॉयलेट में स्क्रेपर मैटिंग तथा टॉयलेट के बीच ग्रास मैटिंग की गई है तथा कोच के गलियारे में हालो मैट बिछाई गयी हैI टॉयलेट फिटिंग को अपग्रेड किया गया है, तथा सॉफ्ट डयुल फ्लश वाल्व लगाया गया हैILED लाइट लगाई हैंI
एसी कोच में भी हुए बदलाव

प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच में फ्लोरल टाइप विनाइल ग्राफ़िक्स एवं गैलेरी में मैट की सुविधा प्रदान की गयी है। इसके अलावा अन्य बहुत से सौंदर्य सम्बंधित सुधार किये गए हैं I इसके अतिरिक्त प्रत्येक एसी कोच में 2 जीपीएस युक्त डिस्पले बोर्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसमें ट्रेन की समय-सारणी आगमन स्टेशन, ट्रेन की गति तथा तापमान प्रदर्शित होगा तथा प्रत्येक एसी कोच में Wi-fi based infotainment system की सुविधा भी प्रदान की जाएगीI यात्रियों की सुविधा हेतु वॉशरूम में पूर्व रिकार्डेड घोषणा प्रणाली की व्यवस्था की गई है जिससे यात्रियों को बायो-टॉयलेट के उचित इस्तेमाल से अवगत कराया जा सकेI यात्रियों को आसानी से रात में कोच के अन्दर आने जाने हेतु रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया है I “उत्कृष्ट” योजना के अंतर्गत एसी कोच के यात्रियों के लिए नए उच्च कोटि के लिनेन सेट का प्रावधान 2 बेडशीट, 1 पिलो कवर, 1 पिलो फोम, 1 कवर सहित कंबल प्रदान किया गया हैI अब यात्रियों को लिनेन बास्केट के माध्यम से लिनेन प्रदान किया जायेगाI उत्कृष्ट योजना के तहत इस प्रकार का उच्चीकरण मंडल की अन्य गाड़ियों में भी शीघ्र किया जायेगा I
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो