झांसीPublished: Oct 02, 2023 09:08:11 am
Ramnaresh Yadav
पंजाब के किसान आंदोलन की वजह से रेलवे ने अपनी तीन ट्रेनें निरस्त कर दी है। इनमें पातालकोट एक्सप्रेस (14623), हजरत निजामुद्दीन - राजधानी एक्सप्रेस (22167) एवं हजरत निजामुद्दीन-गोंडवाना एक्सप्रेस (12405) शामिल हैं। जिसके चलते यात्रियों ने अपना रिफंड ले लिया है। मात्र 2 दिन में रेलवे को 75 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।