scriptrailways suffered loss of rs 15 lakh in two days 3 trains canceled | 13 हजार पैसेंजर ने लिया रिफंड, दो दिन में रेलवे को 75 लाख का नुकसान, 3 ट्रेनें हुई निरस्त | Patrika News

13 हजार पैसेंजर ने लिया रिफंड, दो दिन में रेलवे को 75 लाख का नुकसान, 3 ट्रेनें हुई निरस्त

locationझांसीPublished: Oct 02, 2023 09:08:11 am

Submitted by:

Ramnaresh Yadav

पंजाब के किसान आंदोलन की वजह से रेलवे ने अपनी तीन ट्रेनें निरस्त कर दी है। इनमें पातालकोट एक्सप्रेस (14623), हजरत निजामुद्दीन - राजधानी एक्सप्रेस (22167) एवं हजरत निजामुद्दीन-गोंडवाना एक्सप्रेस (12405) शामिल हैं। जिसके चलते यात्रियों ने अपना रिफंड ले लिया है। मात्र 2 दिन में रेलवे को 75 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।

a1
झांसी रेलवे स्टेशन।
फिरोजपुर मंडल (पंजाब) में हुए किसान आन्दोलन के चलते झांसी सहित कई मण्डलों से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेन को निरस्त अथवा उनका रूट बदल दिया गया था। इससे हजारों लोगों के टिकट कैंसिल हुए और उनके पैसों को रेलवे ने वापस किया। इससे अकेले झांसी मंडल को ही लगभग 75 लाख रुपए का घाटा हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.