जहां स्मृति ईरानी पीएम को जन्मदिन पर दे रहीं थी बधाई, वहीं कांग्रेसियों ने काटा कद्दू
झांसीPublished: Sep 18, 2023 11:04:43 am
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक की जगह कद्दू काट दिया। और नारेबाजी करते हुए बेरोजगारी और महंगाई का विरोध जताया। देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर हुई इस घटना पर भाजपा ने निंदा की है। जबकि झांसी के शहर मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपना भाषण दे रहीं थी।


पीएम मोदी के जन्मदिन पर केक की जगह कद्दू काटते यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता।
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक की जगह कद्दू काट दिया। और नारेबाजी करते हुए बेरोजगारी और महंगाई का विरोध जताया। देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर हुई इस घटना पर भाजपा ने निंदा की है। पूरा मामला जनपद मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर मोठ थाना क्षेत्र का है। यहां के इंदिरा चौराहे पर रविवार को जिसने इस नजारे को देखा वह भौचक्का हो गया। जहां एक तरफ झांसी के दीनदयाल सभागार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाइयां दे रहीं थी वहीं दूसरी ओर मोठ में महंगाई को लेकर नारेबाजी हो रही थी।