scriptरेलवे ने यशवंतपुर-निजामुद्दीन के बीच शुरू की ये स्पेशल ट्रेन, देखिये- टाइमिंग और स्टॉपेज | Special train Schedule from Yeshwantpur and Nizamuddin station | Patrika News

रेलवे ने यशवंतपुर-निजामुद्दीन के बीच शुरू की ये स्पेशल ट्रेन, देखिये- टाइमिंग और स्टॉपेज

locationझांसीPublished: Mar 15, 2019 08:38:31 am

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यशवंतपुर-निजामुद्दीन के मध्य विशेष गाड़ी का संचालन शुरू किया है…

Special train Schedule from Yeshwantpur and Nizamuddin station

रेलवे ने यशवंतपुर-निजामुद्दीन के बीच शुरू की ये स्पेशल ट्रेन, देखिये- टाइमिंग और स्टॉपेज

झांसी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यशवंतपुर-निजामुद्दीन के मध्य विशेष गाड़ी का संचालन शुरू किया है। इस विशेष गाड़ी सं 06521 यशवंतपुर-निजामुद्दीन (साप्ताहिक) एक्सप्रेस का संचालन 14 मार्च 2019 से 28 मार्च तक (तीन फेरे) यशवंतपुर स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार को किया जायेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06522 निजामुद्दीन से 18 मार्च 2019 से 1 अप्रैल 2019 तक (तीन फेरे) प्रत्येक सोमवार को संचालित की जाएगी। इस गाड़ी का संचालन 14 कोचों के साथ होगा। इसमें 01 कोच द्वितीय AC श्रेणी, 03 कोच तृतीय AC श्रेणी के होंगे। इसके अलावा इस गाड़ी में 06 शयनयान कोच के साथ ही 02 सामान्य कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा 02 एस एल आर/डी कोच होंगे।
ये रहेंगे स्टॉपेज

इस स्पेशल गाड़ी के स्टॉपेज व टाइमिंग के बारे में दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह गाड़ी यशवंतपुर से सुबह 6.30 बजे चलेगी। यह गाड़ी येलाहंका, चिक्वाल्लापुर, सिद्लाघड़ा, चितमनी, श्रीनिवासपुर, कोलार, बंगार्पेट, जोल्लारपेट्टाई, कठपड़ी, रेनुगनटा, गुडूर, विजयवाड़ा, बल्लारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, आगरा कैंट व निजामुद्दीन पहुंचेगी। उधर, निजामुद्दीन से यह ट्रेन रात में आठ बजे चला करेगी।
Special <a  href=
train Schedule from Yeshwantpur and Nizamuddin station” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/03/15/tc_1_4282285-m.png”>
Special <a  href=
train schedule from Yeshwantpur and Nizamuddin station” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/03/15/tc1_1_4282285-m.png”>
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो