script

रेलवे ने शुरू की ये साप्ताहिक ट्रेन (special weekly superfast train), साउथ जाने वालों को हो जाएगी सुविधा

locationझांसीPublished: Jul 16, 2019 02:25:22 pm

Submitted by:

BK Gupta

इस (special weekly superfast train) ट्रेन का संचालन कानपुर सेंट्रल से काचीगुडा के लिए किया जा रहा है। यह ट्रेन 1अगस्त से 1नवंबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन कानपुर से हर गुरुवार को और काचीगुडा से हर शुक्रवार को चलाई जाएगी।

special weekly superfast train to kachiguda from kanpur

रेलवे ने शुरू की ये साप्ताहिक ट्रेन (special weekly superfast train), साउथ जाने वालों को हो जाएगी सुविधा

झांसी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन (special weekly superfast train- 04155/04156 )की शुरुआत की है। इस ट्रेन के शुरू होने से कानपुर से दक्षिण भारत (kanpur to south india) की तरफ जाने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा मिल जाएगी। इस ट्रेन का संचालन कानपुर सेंट्रल से काचीगुडा के लिए किया जा रहा है। यह ट्रेन 1अगस्त से 1नवंबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन कानपुर से हर गुरुवार को और काचीगुडा से हर शुक्रवार को चलाई जाएगी।
21 कोच की रहेगी ये ट्रेन

यह विशेष साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलगाड़ी 21 कोच की रहेगी। इसमें एसएलआर डी के दो, जनरल के पांच कोच रहेंगे। इसके अलावा 6 कोच एसी वाले रहेंगे। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कानपुर से काचीगुडा स्टेशनों के बीच इसे विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा।
संभावित संचालन समय व ठहराव

कानपुर से ये रहेगी गाड़ी की टाइमिंग

यह विशेष सुपरफास्ट रेलगाड़ी (04155)कानपुर सेंट्रल से 18.40 बजे चलेगी। यह ट्रेन 19.45 पोखरायां पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन 20.45 उरई, 23.00 बजे झांसी पहुंचेगी। यह ट्रेन झांसी से २३.१० बजे रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन 00.14 बजे ललितपुर पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन तड़के चार बजे भोपाल पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन 5.50 बजे इटारसी, 11बजे नागपुर, 14.20बजे बल्लारशाह, 15.13बजे सिरपुर कागजनगर, 16.04बजे मंचिरयल, 16.30 बजे पेड्डापल्ली, 18.28 बजे कांजीपेट, 21.30 बजे मल्काजगिरि होते हुए 21.50 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।
ये रहेगी काचिगुडा से गाड़ी की टाइमिंग

यह ट्रेन काचीगुडा से 23.20 कानपुर सेंट्रल के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 23.40 बजे मल्काजगिरि, 02.05 बजे काजीपेट, 03.08 बजे पेड्डापल्ली, 03.23 बजे मंचिरयल, 04.23 बजे सिरपुर कागजनगर, 06.00 बजे बल्लारशाह, 10.25 बजे नागपुर होते हुए 13.40 इटारसी पहुंचेगी। यह ट्रेन 17.13 बजे भोपाल पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन 20.12 बजे ललितपुर, 21.30 बजे झांसी, 23.41 उरई, 00.20 बजे पोखरायां होते हुए 02.20बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन के चालू हो जाने से दक्षिण भारत की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों का काफी राहत मिलेगी, क्योंकि अभी वहां जाने के लिए ट्रेनों में भीड़भाड़ होने के कारण खासी असुविधा का सामना यात्रियों को करना पड़ता था।

ट्रेंडिंग वीडियो