देश भर में थी यहां के टेरीकॉट की मांग, अब कोई नाम लेने वाला नहीं, ODOP से मिलेगी कपड़ा उद्योग को ऑक्सीजन
झांसीPublished: Sep 18, 2023 08:06:56 am
Jhansi News: रानीपुर के टेरीकॉट उद्योग को अब ओडीओपी से मिलेगी ऑक्सीजन। एक समय देशभर में थी रानीपुर के कपड़ों की मांग। आज कोई नाम लेने वाला भी नहीं मिलता। एक बार फिर इस उद्योग जे जुड़े लोगों में उम्मीद जागी है।


इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद के रानीपर के टेरीकॉट उद्योग को ऑक्सीजन देने के लिए की जा रहीं कोशिशों को अब मुकाम मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। प्रदेश सरकार ने ओडीओपी (एक जनपद-एक उत्पाद) योजना में दूसरे उत्पाद के रूप में रानीपुर टेरीकॉट को शामिल कर लिया है। पहले झांसी का एक जनपद एक उत्पाद सॉफ्ट ट्वॉय था। सरकार के इस कदम से खत्म होने की कगार पर पहुंचे रानीपुर के कपड़ा उद्योग को नयी संजीवनी मिल सकती है।