scriptThe woman who fainted in the train was treated in Jhansi | Jhansi News : ट्रेन में बेहोश हुई महिला, समय पर नहीं मिली मदद, हॉस्पिटल गई तो जमीन पर लेटकर कराना पड़ा इलाज | Patrika News

Jhansi News : ट्रेन में बेहोश हुई महिला, समय पर नहीं मिली मदद, हॉस्पिटल गई तो जमीन पर लेटकर कराना पड़ा इलाज

locationझांसीPublished: May 27, 2023 11:49:30 am

Submitted by:

Ramnaresh Yadav

Jhansi News : जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22181) के स्लीपर कोच में दिल्ली के लिए यात्रा कर रही एक महिला बेहोश हो गई। मदद के लिए रेलवे को सूचना दी गई। ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर 3 घंटे देरी से पहुंची। तब कहीं जाकर उसे इलाज मिल सका।

a6
Jhansi News : ट्रेन में बेहोश हुई महिला, समय पर नहीं मिली मदद, हॉस्पिटल गई तो जमीन पर लेटकर कराना पड़ा इलाज
Jhansi News : रेलवे विभाग भले ही लाख दावा करे कि यात्रियों को हर प्रकार की सुविधा दी जा रही है। लेकिन असल में तस्वीर कुछ अलग है। भीषण गर्मी का सीजन चल रहा है। ऐसे में ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेल यात्रा के दौरान कोच में भीड़ होने के चलते महिला यात्री की हालत बिगड़ने से वह बेहोश हो गई। साथ में यात्रा कर रहे पति ने रेलवे कंट्रोल रूम से मदद मांगी। महिला के पति ने आरोप लगाया कि डिप्टी एसएस ने समय पर उनकी मदद की, पर एम्बुलेंस समय से काफी देर बाद स्टेशन पहुँची। महिला के पति का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज पहुंच कर भी उसकी समस्या हल नहीं हुई और यहाँ बेड न मिलने के चलते उसे पत्नी को जमीन पर ही लिटाना पड़ा। सुबह होते ही यात्री भोपाल लौट गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.