झांसी

20 से 24 दिसंबर के बीच ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, इनका रूट रहेगा चेंज, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

इन ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल है…

झांसीDec 17, 2018 / 07:46 am

नितिन श्रीवास्तव

20 से 24 दिसंबर के बीच ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, इनका रूट रहेगा चेंज

झांसी. उत्तर रेलवे के निजामुद्दीन – पलवल पर चौथी लाइन के लिए फरीदाबाद न्यू टाउन स्टेशन पर प्री एन आई कार्य व एन आई के कार्य के मद्देनजर कई ट्रेन को निरस्त करने और कई को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत प्री एनआई कार्य 20 व 21 को तथा एन आई कार्य 22 व 23 दिसंबर के कारण 20 से 24 दिसंबर तक गाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसके तरह गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं रेग्यूलेशन का शेड्यूल इस तरह से निर्धारित किया गया है।
 

इन गाड़ियों का संचालन रहेगा निरस्त

गाड़ी संख्या 12715 नांदेड़ – अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 20 दिसंबर व 21 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 12716 अमृतसर – नांदेड़ एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 22 दिसंबर व 23 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12649 यशवंतपुर – निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 21 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 12650 निजामुद्दीन – यशवंतपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 23 व 24 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22416 नई दिल्ली – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 23 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 22415 विशाखापट्टनम – नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 25 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22458 नांगलडैम – नांदेड़ एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 20 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 22457 नांदेड़ – नांगलडैम एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 22 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

 
इन गाड़ियों का किया गया मार्ग परिवर्तन

1. गाड़ी संख्या 12626 नई दिल्ली – तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 22 दिसंबर एवं 23 दिसंबर को चलने वाले अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर चिपियाना बुजुर्ग – खुर्जा – मितावली – आगरा कैंट के रास्ते चलेगी।
2. गाड़ी संख्या 16032 श्री वैष्णों धाम कटरा – चेन्नई एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 21 दिसंबर एवं 22 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर रोहतक – अस्थल बोहर – रेवाड़ी – अलवर – मथुरा के रास्ते चलेगी।
3. गाड़ी संख्या 12724 नई दिल्ली – हैदराबाद एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 22 दिसंबर एवं 23 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर चिपियाना बुजुर्ग – खुर्जा – मितावली – आगरा कैंट के रास्ते चलेगी।
4. गाड़ी संख्या12622 नई दिल्ली – चेन्नई एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 22 दिसंबर एवं 23 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर चिपियाना – बुजुर्ग – मितावली – आगरा कैंट के रास्ते चलेगी।
5. गाड़ी संख्या 12625 तिरुअनंतपुरम – नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 20 दिसंबर एवं 22 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर आगरा कैंट – मितावली – खुर्जा – चिपियाना बुजुर्ग के रास्ते चलेगी।
 

रेगुलेटिंग

इसके अलावा गाड़ी संख्या 12431 तिरुअनंतपुरम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 22 दिसंबर को चलने वाली गाड़ी पलवल स्टेशन पर 45 मिनट रेगुलेट की जाएगी।

 

Home / Jhansi / 20 से 24 दिसंबर के बीच ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, इनका रूट रहेगा चेंज, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.