झांसी

आगरा-दिल्ली के बीच बदले हुए रूट से चलेंगी लंबी दूरी की ये तेरह ट्रेन, यहां देखें- पूरी लिस्ट

दिल्ली मंडल के तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते किया गया बदलाव
 

झांसीJul 12, 2019 / 11:37 pm

BK Gupta

आगरा-दिल्ली के बीच बदले हुए रूट से चलेंगी लंबी दूरी की ये तेरह ट्रेन, यहां देखें- पूरी लिस्ट

झांसी। दिल्ली मंडल के तिलक ब्रिज स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई गाड़ियों के रूट में परिवर्तन किया जा रहा है। ये गाड़ियां घोषित तिथियों पर आगरा और दिल्ली के बीच बदले हुए मार्ग से निकाली जाएंगी। ये गाड़ियां आगरा से मथुरा के बजाए आगरा कैंट, मितावली, अलीगढ़, खुर्जा और मेरठ होते हुए दिल्ली पहुंचेंगी।
इन गाड़ियों के संचालन में हो रहा है बदलाव-

-गाड़ी संख्या 12171 लोकमान्य तिलक-हरिद्वार को 18 जुलाई को आगरा कैंट-मितावली-अलीगढ़-खुर्जा-मेरठ के रास्ते दिल्ली पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा 19 जुलाई को ट्रेन नंबर 12172 हरिद्वार – लोकमान्य तिलक को मेरठ-खुर्जा-अलीगढ़-मितावली होते हुए आगरा कैंट भेजा जाएगा। उधर, गाड़ी संख्या 18237
बिलासपुर-अमृतसर को 18 व 19 जुलाई को आगरा कैंट-मितावली-अलीगढ़-खुर्जा-मेरठ होते हुए दिल्ली पहुंचाया जाएगा। गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर -बिलासपुर को 18 व 20 जुलाई को मेरठ-खुर्जा-अलीगढ़-मितावली होते हुए आगरा कैंट पहुंचाया जाएगा। इसी तरह गाड़ी संख्या 12687/22687 मदुरै- देहरादून एक्सप्रेस को 17 जुलाई को आगरा कैंट-मितावली-अलीगढ़-खुर्जा व मेरठ होते हुए दिल्ली पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12483 कोचुवेली-अमृतसर गाड़ी को 17 जुलाई को ओखला-दिल्ली सफदरजंग-आदर्श नगर दिल्ली पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12484 अमृतसर-कोचुवेली को 21 जुलाई को आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली सफदरजंग –ओखला होते हुए निकाला जाएगा। उधर, गाड़ी संख्या 12715
नादेड़-अमृतसर एक्सप्रेस को 19व 20 जुलाई को ओखला-दिल्ली सफदरजंग-आदर्श नगर दिल्ली होते हुए निकाला जाएगा। इसके अलावा ट्रेन नंबर 18507 विशाखापट्टनम-अमृतसर को 18 व 19 जुलाई को ओखला-दिल्ली सफदरजंग-आदर्श नगर दिल्ली होते हुए निकाला जाएगा। इसी तरह से गाड़ी संख्या 18508
अमृतसर – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को 21 जुलाई को आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली सफदरजंग –ओखला
होते हुए निकाला जाएगा। गाड़ी संख्या 22125 नागपुर- अमृतसर को 20 जुलाई को ओखला-दिल्ली सफदरजंग-आदर्श नगर दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 22457 नादेड़-ऊना को ओखला-दिल्ली सफदरजंग-आदर्श नगर दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा। इसके अलावा गाड़ी संख्या 11078
जम्मूतवी – पुणे गाड़ी को 18 व 19 जुलाई को नई दिल्ली व तिलक ब्रिज के रास्ते की बजाये घटला के रास्ते निकाला जाएगा।
इन गाड़ियों का रेगुलेशन व रीशेडूलिंग’ :
· गाड़ी सं 12441 बिलासपुर नई दिल्ली उत्तर मध्य रेलवे में 15 मिनट रेगुलेट की जाएगी।

· गाडी सं-12627 बंगलोर-नई दिल्ली दिनांक 17.07.19 को पलवल सेक्शन में 30 मिनट एवं 18.07.19 को बंगलोर से चलने वाली गाड़ी को 120 मिनट की देरी से चलाया जायेगा।
· गाड़ी सं 12716 अमृतसर नांदेड को दिनांक 20.07.19 व 21.07.19 को क्रमशः 120 मिनट और 180 मिनट विलम्ब से चलाया जायेगा।

· गाड़ी सं 16032 श्री वैष्णो धाम कटरा-चेन्नई को मार्ग में रेगुलेट किया जायेगा।
· दिनांक 18.07.19 को त्रिवंद्रम से चलने वाली गाड़ी सं 12625 त्रिवंद्रम नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस को उत्तर मध्य में रेगुलेट किया जायेगा।

 

 

Home / Jhansi / आगरा-दिल्ली के बीच बदले हुए रूट से चलेंगी लंबी दूरी की ये तेरह ट्रेन, यहां देखें- पूरी लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.