scriptसीएम योगी के दौरे से ठीक पहले पुलिस में बड़ा फेरबदल, एक साथ इतने दारोगा बदले | transfers in jhansi police | Patrika News

सीएम योगी के दौरे से ठीक पहले पुलिस में बड़ा फेरबदल, एक साथ इतने दारोगा बदले

locationझांसीPublished: Sep 13, 2018 10:42:18 pm

Submitted by:

BK Gupta

सीएम योगी के दौरे से ठीक पहले पुलिस में बड़ा फेरबदल, एक साथ इतने दारोगा बदले

transfers in jhansi police

सीएम योगी के दौरे से ठीक पहले पुलिस में बड़ा फेरबदल, एक साथ इतने दारोगा बदले

झांसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 19 सितंबर के संभावित दौरे के ठीक पहले झांसी पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है। इसके तहत झांसी के एसएसपी विनोद कुमार ने एक साथ 17 दारोगाओं को बदल दिया गया है। सभी को तत्काल प्रभाव से ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं।
इनके हुए तबादले
एसएसपी विनोद कुमार द्वारा उपनिरीक्षक यादराम सिंह को चौकी प्रभारी बेंदा थाना एरच से टोड़ीफतेहपुर थाना भेजा गया है। इसी प्रकार उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र का तबादला गुरसरांय से कटेरा का निरस्त करते हुए चौकी प्रभारी बेंदा थाना एरच बनाया गया है। उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी को पुलिस लाइस से पूंछ थाना, उपनिरीक्षक अजय पाल को पुलिस लाइन से प्रेमनगर थाना, उपनिरीक्षक दिग्वियज सिंह को पुलिस लाइंस से चिरगांव थाना, उपनिरीक्षक राजकुमार यादव को प्रेमनगर थाना से कटेरा थाना, उपनिरीक्षक सत्यभान सिंह को कटेरा थाना से प्रेमनगर थाना, उपनिरीक्षक हरनाथ सिंह को चौकी प्रभारी मसीहागंज से कटेरा थाना, उपनिरीक्षक यशवंत सिंह को नवाबाद थाना से चौकी प्रभारी मंडी नवाबाद थाना, उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार यादव को चौकी प्रभारी मंडी से सीपरी बाजार थाना, उपनिरीक्षक शशांक मिश्रा को पुलिस लाइंस से चौकी प्रभारी खंडेराव गेट बनाया गया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक अभिनेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी ग्रासलैंड से चौकी प्रभारी मसीहागंज, उपनिरीक्षक अजीत सिंह को सीपरी बाजार थाना से चौकी प्रभारी ग्रासलैंड, उपनिरीक्षक रणविजय बहादुर को चौकी प्रभारी चमनगंज से चिरगांव थाना, उपनिरीक्षक अरविंद यादव को चिरगांव थाना से चौकी प्रभारी चमनगंज थाना सीपरी बाजार, उपनिरीक्षक नवाब सिंह को टोड़ीफतेहपुर से टहरौली थाना और उपनिरीक्षक राजीव कुमार को सीपरी बाजार से समथर थाना भेजा गया है।
इनके भी हुए तबादले
एस एस पी झांसी द्वारा किए गए तबादलों के क्रम में सिपाही सतीश कुमार श्रीवास्तव को पुलिस लाइंस से न्यायिक सम्मन सेल, सिपाही राकेश कुमार द्विवेदी को मसीहागंज चौकी से कटेरा थाना और विपिन कुमार चौधरी को पुलिस लाइंस से सीपरी बाजार भेजा गया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो