Jhansi News : सुविधा के नाम पर गंदगी और दलदल, फिर भी बढ़ गई डढ़े गुना तहबाजारी
झांसीPublished: Jul 10, 2023 08:27:32 am
Jhansi News : हाट के मैदान में दुकान लगाना हुआ महंगा डेढ़ गुना तहबाजारी बढ़ी। सुविधा के नाम पर चौतरफा गंदगी और दलदल।


झांसी का हाट मैदान।
Jhansi News : बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध नगरा हाट बाजार में जहां सुविधाओं की दरकार बनी हुयी है, तो वहां पर दुकान लगाने के किराए के दाम बढ़कर पहले से डेढ़ गुना हो गए हैं। ऐसे में दुकानदार परेशान तो है, लेकिन वह करें तो क्या करें? जनप्रतिनिधि भी उनकी समस्या में उनके साथ खड़े नहीं हो रहे हैं। नगरा हाट के मैदान का तहबाजारी का ठेका रेलवे द्वारा किया जाता है। पहले यहां पर लगने वाली सब्जी, फल आदि के ठेले और दुकानों से 80 रुपए प्रतिदिन तहबाजारी ली जाती थी, लेकिन माह जुलाई से इसको बढ़ाकर डेढ़ गुना 120 रुपए प्रति कर दिया गया है। इतना ही नहीं मुर्गा-मछली की दुकानों से पहले 250 रुपए प्रतिदिन लिया जाता था अब इसको बढ़ाकर 300 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है। इसके साथ ही चाय, होटल, गेहूं विक्रेताओं से जगह के हिसाब से तहबाजारी ली जाती है।