scriptमुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदेय स्थलों का निरीक्षण, जानी हकीकत | up ceo polling booth inspection in jhansi | Patrika News

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदेय स्थलों का निरीक्षण, जानी हकीकत

locationझांसीPublished: Sep 23, 2018 10:22:05 pm

Submitted by:

BK Gupta

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदेय स्थलों का निरीक्षण, जानी हकीकत

up ceo polling booth inspection in jhansi

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदेय स्थलों का निरीक्षण, जानी हकीकत

झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने जिले के विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से बात करके उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की। इसके साथ ही उन्होंने एनसीसी कैडेट्स से बात करते हुए सुझाव दिया कि लोगों को मतदान करने को प्रेरित करें। साथ ही ऐसे मतदाता जो सूची में शामिल नहीं हैं, उन्हें मतदाता सूची में शामिल कराए जाने के लिए प्रेरित करें और फार्म भरवाएं।
इन केंद्रों का किया निरीक्षण
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय इंटर कालेज झांसी और पूर्व माध्यमिक पाठशाला ग्राम करगुवां चिरगांव में बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बीएलओ को निर्वाचन से संबंधित सभी जानकारी होनी चाहिए ताकि मतदाता को जो भी समस्या हो, उसका निदान कर सके। उन्होंने बीएलओ से कहा कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सभी को जानकारी दें कि वोट करना आपका अधिकार है। इसका इस्तेमाल अवश्य करें। उन्हें बताएं कि भारत के संविधान में सभी को समान अधिकार हैं।
वोट अवश्य डालें
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वोट से ही तंत्र का निर्माण होता है। प्रजातंत्र में अधिकारी और जिम्मेदारी बांटी गई है। सभी अपनी जिम्मेदारियों का संवेदनशील होकर निर्वहन करें। एकता, अखंडता और सम्मान के लिए वोट करना जरूरी है। ईआरओ क्षेत्र में बूथ स्तर पर जागरूकता कमेटी बनाएं। जो ग्रामीण महिलाओं सहित सभी को मतदान के महत्व की जानकारी दे। संविधान के मूल्य को जब आमजन समझेगा, तभी अभियान का लाभ मिलेगा। क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी है कि बेहतर प्रतिनिधि का चयन हो, उन्हें चुनने का अधिकार आपको ह और यह अवसर पांच वर्ष में एक बार आता है। इसलिए सोच विचार कर, बिना दबाव व लालच के आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक बेहतर प्रतिनिधि को चुनें। अपना वोट अवश्य डालें।
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी, एसडीएम हरीशंकर, एसडीएम सदर अनुनय झा, नगर मजिस्ट्रेट रामप्रकाश सिंह, एसडीएम मोंठ ए के चौधरी सहित अन्य अधिकारी, सुपरवाइजर और बीएलओ उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो