योगी सरकार की इस पहल से महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर, गांव में बने प्रोडक्ट बिकेंगे ऑनलाइन
झांसीPublished: Mar 05, 2023 08:46:26 pm
झांसी की ग्रामीण महिलाओं के बनाए प्रोडक्ट ई कॉमर्स वेबसाइट पर बेचे जाएंगे। योगी सरकार की पहल से महिलाएं आत्मनिर्भर के साथ स्वावलंबी बनेंगी। अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगी।


गांव में बने प्रोडक्ट के साथ महिला
यूपी सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाओं की शुरूवात की है। सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अब झांसी की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बनाये उत्पाद ई कॉमर्स वेबसाइट के जरिये बेचे जाने की तैयारी हो रही है। झांसी जिले के मऊरानीपुर ब्लॉक के ग्राम भटपुरा की महिलाओं का समूह कई तरह के साबुन तैयार करने और बिक्री के काम में जुटा है। अब इस स्थानीय उत्पाद की गुणवत्ता और पैकेजिंग को बेहतर कर इसे ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचने की तैयारी चल रही है।उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की सहायता से मिलन महिला स्वयं सहायता समूह नाम की महिलाओं का समूह पिछले लगभग दो वर्षों से बॉथ सोप बनाने के काम में जुटा है। इस समूह में कुल 11 सदस्य हैं, जिनमें से 3 महिलाएं साबुन बनाने और बिक्री से जुड़ा काम संभालती हैं।