scriptUP weather update fell in many cities including Jhansi activation | UP weather update: झांसी सहित कई शहरों में गिरा पानी, मानसून की सक्रियता ने बदला मौसम | Patrika News

UP weather update: झांसी सहित कई शहरों में गिरा पानी, मानसून की सक्रियता ने बदला मौसम

locationझांसीPublished: Aug 23, 2023 07:58:15 am

Submitted by:

Ramnaresh Yadav

UP weather update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो जाने की वजह से अच्छी बारिश हो रही है। झांसी में सोमवार के बाद मंगलवार को भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश का अनुमान लगाया है।

a2
बारिश की इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
UP weather update: जहां पूरे यूपी में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। वहीं झांसी में तीन दिन बाद मानसून कमजोर पड़ने लगेगा। यहां जून के महीने में अच्छी बारिश हुई थी। इसके बाद जुलाई में मौसम की बेरुखी देखने को मिली थी। अगस्त की शुरूआत में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया था और मूसलाधार बारिश हुई थी। लेकिन इसके बाद पूरे महीना बीतने को है लेकिन अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी झांसी के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.