UP Weather Update: सूखा रह गया झांसी का एक बड़ा क्षेत्र, नहीं हुई बारिश, बढ़ने लगा संकट
झांसीPublished: Jul 22, 2023 06:50:16 am
UP Weather Update: जून के महीने में झांसी में हुई प्री-मानसून की बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। लेकिन जुलाई में मानसून कमजोर पड़ गया और झांसी का एक बड़ा हिस्सा सूखा रह गया।


सूखा रह गया झांसी का गरौठा क्षेत्र।
UP Weather Update: प्रकृति ने ऐसा ही बर्ताव किया तो गरौठा क्षेत्र पर संकट गहरा सकता है। पिछले कई सालों से यहां बेहद कम बारिश हो रही है तो इस बार भी कुछ ऐसे ही संकेत | मिले हैं। जुलाई के 19 दिन के दरम्यान गरौठा तहसील में सिर्फ 52 मिमी (2.04 इंच) ही बारिश हुई है, जबकि जनपद में इस माह तक 131.77 मिमी (5.18 इंच) औसतन बारिश हो चुकी है। बुन्देलखण्ड में हर 5 साल में 3 बार सूखे जैसे हालात बन जाते हैं। यहां अमूमन 19 जून से मानसून सक्रिय हो जाता है।