scriptVideo goes viral of escape 3 prisoners in Jhansi 8 policemen including 3 sub-inspectors suspended | Video Viral: झांसी में 3 कैदियों के भागने का वीडियो वायरल, 3 दरोगा समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड | Patrika News

Video Viral: झांसी में 3 कैदियों के भागने का वीडियो वायरल, 3 दरोगा समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड

locationझांसीPublished: Sep 21, 2023 03:55:12 pm

Submitted by:

Vishnu Bajpai

Policemen Suspended in Jhansi: झांसी में कैदी वाहन निकलकर भाग रहे तीन आरोपियों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं इस मामले में एसपी ने 3 दरोगा समेत 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला...

Video Viral in Jhansi
Video Viral in Jhansi: झांसी की रेलवे कोर्ट में दो दिन पहले पेशी पर ले जाने के दौरान भागने वाले 3 कैदियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि पुलिस वैन खड़ी है लेकिन उसके आसपास एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है और ना ही वैन की कुंडी बंद है। 3 कैदी बड़े आराम से वैन का दरवाजा खोलकर नीचे उतरते ही भाग जाते हैं। इस मामले में जीआरपी ने तीन दारोगा, चार मुख्य आरक्षी, एक आरक्षी समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी राजेश एस ने तीन दारोगा समेत आठ लोगों को निलंबित कर दिया है। वहीं, एसएसपी के निर्देशन में गठित की गई पुलिस टीमों की दो टीमों और जीआरपी की टीमों द्वारा छापेमार की कार्रवाई जारी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.