scriptसरकारी स्कूल के स्टाफ ने 90 प्रतिशत अंक लाने वाले बच्चों को दिए 1 लाख रुपए | 1 lakh rupees given to children scoring 90 percent marks in Jhunjhunu | Patrika News

सरकारी स्कूल के स्टाफ ने 90 प्रतिशत अंक लाने वाले बच्चों को दिए 1 लाख रुपए

locationझुंझुनूPublished: Jul 11, 2020 05:40:57 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं के स्टाफ ने अपना वादा निभाया।

1 lakh rupees given to children scoring 90 percent marks in Jhunjhunu

शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं के स्टाफ ने अपना वादा निभाया।

झुंझुनूं। शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं के स्टाफ ने अपना वादा निभाया। बारहवीं में 90 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक लाने वाले बच्चों को एक लाख रुपए का नकद इनाम दिया।
दो बच्चों के बारहवीं विज्ञान में 90 प्रतिशत अंक आए। दोनों को शुक्रवार को आयोजित समारोह में 50 -50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया। पुरस्कार की राशि विद्यालय स्टाफ ने स्वंय से दी है।
प्रधानाचार्य विनोद जानू ने बताया कि स्कूल खुलने पर हमने घोषणा की थी कि जो भी बालक बारहवीं में 90 प्रतिशत लाएगा उसे 50 हजार का नकद इनाम दिया जाएगा।

स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम दत्त जाट रहे। 91 .74 फीसदी अंक लाने वाले अमित सिंह बारहठ पुत्र संदीप सिंह बारहठ को 50 हजार तथा 90 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा सोनू पुत्री सुनील मेघवाल को 50 हजार का नकद इनाम दिया गया।
अमित के पिता टैक्सी चालक हैं, जबकि सोनू मेघवाल के पिता टेलरिंग का कार्य करते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो