स्काउट्स ने योगदान दिया
प्रभारी मंत्री ने पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया। बीड़ में भ्रमण कर विस्तार से जानकारी ली। यहां एक हजार से अधिक पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने महाअभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला परिषद सीईओ अम्बालाल मीणा, उप वन संरक्षक बी एल नेहरा व सहायक अभियंता अमित चौधरी को सम्मानित किया। संचालन एडीईओ उम्मेदसिंह महला ने किया। वहीं स्काउट सीओ महेश कालावत के नेतृत्व में सैकड़ों स्काउट्स ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। प्रभारी मंत्री की यात्रा के दौरान नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, जिले के प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा, जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुमार, संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, सुभाष पूनिया, भजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, निषीत कुमार चौधरी, राजेन्द्र भाम्बू, राजेश दहिया, राजेश बाबल, पवन मावंडिया, प्यारेलाल ढूकिया, सुशीला सीगड़ा, मुरारी सैनी, विशंभर पूनिया, रजनीश चनाना, खालिद हुसैन, चंद्रप्रकाश शुक्ला, प्रमोद बुडानिया, महेश जीनगर,गुलझारीलाल शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
कार फंसी, नेम प्लेट टूटी, आवागमन बाधित
जिला मुख्यालय पर चौबीस घंटे में मात्र 53 एमएम की बरसात से हाल खराब हो गए। एक्सपर्ट का कहना है कि मालपुरा व दौसा जैसी 200 से ज्यादा एमएम बरसात हो जाती तो क्या हाल होते? खुद प्रभारी मंत्री की कार बीड़ में नहीं निकल सकी। सुबह कार्यक्रम स्थल के लिए अधिकारी रवाना हुए तो उनकी कार फंस गई। कई वाहनों की नेम प्लेट टूट गई। बीड़ के हालात विकट हैं। सांसद, विधायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि इसी मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन धरातल पर समाधान नहीं हो रहा। बुधवार को जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने भी सच देख लिया। एक तरफ पानी की किल्लत है, दूसरी तरफ इतना पानी है कि वह रास्ते बाधित कर रहा है।