डॉक्टरों पर आरोप, अस्पताल को मानते हैं बपौती...देखें वीडियो
झुंझुनूPublished: Nov 22, 2022 10:20:04 pm
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बुहाना में कार्यरत चिकित्सक के सोमवार रात को केन्द्र पर नहीं मिलने से नाराज लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। कस्बे के लोगों ने अस्पताल में फैली अव्यवस्था एवं कार्य समय में अनुपस्थित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना देकर विरोध जताया।


डॉक्टरों पर आरोप, अस्पताल को मानते हैं बपौती...देखें वीडियो
बुहाना. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बुहाना में कार्यरत चिकित्सक के सोमवार रात को केन्द्र पर नहीं मिलने से नाराज लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और पीडित परिवार को समझा कर शांत किया। मंगलवार को कस्बे के लोगों ने अस्पताल में फैली अव्यवस्था एवं कार्य समय में अनुपस्थित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश गजराज के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में धरना देकर विरोध जताया। इस दौरान सतीश गजराज ने कहा कि जब कोई मरीज डॉक्टरों के सामने हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ाता है तो यह उससे ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे कि अस्पताल इनकी बपौती हो।