scriptagro news jhunjhunu | मूंग व बाजरे की खरीद नहीं होने से किसान निराश | Patrika News

मूंग व बाजरे की खरीद नहीं होने से किसान निराश

locationझुंझुनूPublished: Oct 12, 2022 09:03:46 pm

Submitted by:

Rajesh sharma

जिले के किसान समर्थन मूल्य पर मूंग, मूंगफली व बाजरा की खरीद का इंतजार कर रहे है। सूत्रों के अनुसार सरकारी खरीद एक नवम्बर से शुरू होगी। लेकिन अभी कई किसान मजबूरी में व्यापारियों को सस्ते दामो में उपज बेच रहे है। इधर अभी तक समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू के लिए पंजीयन भी नहीं किया जा रहा है। कृषि उपज मंडी में बाजरा, मूंग चंवला आदि की आवक शुरू हो गई है।

मूंग व बाजरे की खरीद नहीं होने से किसान निराश
मूंग व बाजरे की खरीद नहीं होने से किसान निराश
भगवान सहाय यादव

झुंझुनूं, प्रकृति की मार ने अन्नदाता की कमर को पहले ही तोड़ दिया, अब राज की कुंभकरणी नींद किसानों के घावों को कुरेद रही है। किसानों की मूंग, मूंगफली व बाजरे की पकी पकाई मेहनत पर बारिश ने पहले ही दाग लगा दिया, लेकिन अब बची कुची उपज को सरकार समय पर नहीं खरीद रही है। ऐसे में किसान अपनी उपज को सेठ साहूकारों व व्यापारियों को औने पौने दामों में बेचने को मजबूर हो रहे हैं। जिले में समर्थन मूल्य पर नैफेड एजेन्सी राजफेड के माध्यम से खरीद करती है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.