पुलिस में दी रिपोर्ट में कौर ने बताया कि उसके पति का देहांत दिसंबर 2019 में हो गया। बच्चों की पढाई के कारण वह जयपुर में रहती है। वह करीब तीन माह बाद 18 जुलाई की शाम करीब चार बजे मुकुंदगढ़ आई तो गढ़ में ताले टूटे मिले और उसके हिस्से में रखी गई पूर्वजों की करीब एक करोड़ रुपए की एंटीक वस्तुएं चोरी हो गई।
रिपोर्ट में बताया कि गढ परिसर से दो चांदी के बैड, मंदिर का दरवाजा, माता की चांदी की मूर्ति, चार चांदी की तलवार, चार चांदी का आशा, चांदी का मुकुट, चांदी का कलश व चांदी के पूजा के बर्तन के अलावा 22 तलवार, दो एंटिक बंदूक, दो एयर राइफल, 50 किलों चांदी के बर्तन, एक पुरानी 1921 मॉडल फोर्ड, गणगौर ईशर के चांदी के जेवरात व पूर्वजों की पुरानी तस्वीरे चोरी हो गई।
रिपोर्ट में गढ में कार्यरत चौकीदार कामरान पर चोरी करने का आरोप लगाया गया है। सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई। इनका कहना है.... गढ में चोरी की वारदात की सूचना पर घटनास्थल का मौका देखकर घटना के संबंध में जानकारी ली है। चोरी का मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। नवलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक सतपाल सिंह ने भी गढ़ में घटनास्थल का मौका देखा है।
-रामस्वरूप बराला,थानाप्रभारी मुकुंदगढ़