scriptArmy's T 55 tank reached Jhunjhunu | झुंझुनूं पहुंचा सेना का टी 55 टैंक | Patrika News

झुंझुनूं पहुंचा सेना का टी 55 टैंक

locationझुंझुनूPublished: Oct 16, 2022 12:55:40 pm

Submitted by:

Jitendra Yogi

jhunjhununews : भारत-पाक के बीच 1971 के युद्ध में तबाही मचाने वाला गौरवशाली गाथा का प्रतीक टी 55 टैंक शहीद स्मारक के सामने बनाए गए प्लेटफार्म पर रखा जाएगा। दुश्मन की सेना के ठिकाने नष्ट करने वाला यह टैंक अब युवा पीढ़ी को प्रेरणा देगा।

झुंझुनूं पहुंचा सेना का टी 55 टैंक
झुंझुनूं पहुंचा सेना का टी 55 टैंक
झुंझुनूं. भारत-पाक के बीच 1971 के युद्ध में तबाही मचाने वाला गौरवशाली गाथा का प्रतीक टी 55 टैंक झुंझुनूं में भी देखा जा सकेगा। पुणे के खिरकी डिपो से यह टैंक झुझुनूं पहुंच गया। इसे शहीद स्मारक के सामने बनाए गए प्लेटफार्म पर रखा जाएगा। दुश्मन की सेना के ठिकाने नष्ट करने वाला यह टैंक अब युवा पीढ़ी को प्रेरणा देगा। झुंझुनूं शहर में यह पहला टैंक रखा जा रहा है। हालांकि जिले में सेना के टैंकों की संख्या अब तीन हो गई है। पिलानी में दो टैंक पहले से रखे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.