झुंझुनूं पहुंचा सेना का टी 55 टैंक
झुंझुनूPublished: Oct 16, 2022 12:55:40 pm
jhunjhununews : भारत-पाक के बीच 1971 के युद्ध में तबाही मचाने वाला गौरवशाली गाथा का प्रतीक टी 55 टैंक शहीद स्मारक के सामने बनाए गए प्लेटफार्म पर रखा जाएगा। दुश्मन की सेना के ठिकाने नष्ट करने वाला यह टैंक अब युवा पीढ़ी को प्रेरणा देगा।


झुंझुनूं पहुंचा सेना का टी 55 टैंक
झुंझुनूं. भारत-पाक के बीच 1971 के युद्ध में तबाही मचाने वाला गौरवशाली गाथा का प्रतीक टी 55 टैंक झुंझुनूं में भी देखा जा सकेगा। पुणे के खिरकी डिपो से यह टैंक झुझुनूं पहुंच गया। इसे शहीद स्मारक के सामने बनाए गए प्लेटफार्म पर रखा जाएगा। दुश्मन की सेना के ठिकाने नष्ट करने वाला यह टैंक अब युवा पीढ़ी को प्रेरणा देगा। झुंझुनूं शहर में यह पहला टैंक रखा जा रहा है। हालांकि जिले में सेना के टैंकों की संख्या अब तीन हो गई है। पिलानी में दो टैंक पहले से रखे हैं।