scriptBal Gopal Yojna 2022 | राजस्थान में छोटू को नहीं मिलेगा दूध | Patrika News

राजस्थान में छोटू को नहीं मिलेगा दूध

locationझुंझुनूPublished: Dec 02, 2022 12:00:52 am

Submitted by:

Rajesh sharma

राजस्थान में लगभग 62 हजार आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। इनमें से चालीस प्रतिशत से ज्यादा आंगनबाड़ी केन्द्र सरकारी स्कूलों में संचालित हो रहे हैं। ऐसे में एक ही परिसर में छोटे बच्चे (कान्हा) को दूध नहीं मिलेगा, जबकि उनसे बड़े बालक/भाई (दाऊ) उसी स्कूल परिसर में दूध गटकते नजर आएंगे।

राजस्थान में छोटू को नहीं मिलेगा दूध
राजस्थान में छोटू को नहीं मिलेगा दूध
Bal Gopal Yojna 2022

स्कूलों में पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए बाल गोपाल योजना शुरू कर दी गई है। योजना के तहत बच्चों को मंगलवार व शुक्रवार को दूध पिलाया जाएगा। लेकिन उसी स्कूल परिसर में संचालित आंगनबाड़ी के बच्चे दूध के लिए तरसेंगे। उनके लिए दूध की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
राजस्थान में लगभग 62 हजार आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। इनमें से चालीस प्रतिशत से ज्यादा आंगनबाड़ी केन्द्र सरकारी स्कूलों में संचालित हो रहे हैं। ऐसे में एक ही परिसर में छोटे बच्चे (कान्हा) को दूध नहीं मिलेगा, जबकि उनसे बड़े बालक/भाई (दाऊ) उसी स्कूल परिसर में दूध गटकते नजर आएंगे। अकेले झुंझुनूं जिले में 1595 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। इनमें से 750 केन्द्र उन्हीं सरकारी स्कूलों में संचालित हो रहे हैं, जहां बाल गोपाल योजना शुरू की गई है। ऐसे में साढ़े सात सौ केन्द्रों के बच्चों के सामने बड़े बच्चे दूध पीते नजर आएंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.