झुंझुनू

बीडीके अस्पताल में सफाईकर्मी नहीं, 150 की भर्ती की मांग उठी

झुंझुनूं. राजस्थान प्रदेश सफाई मजदूर संघ की ओर से बीडीके अस्पताल में सफाई कर्मचारियों की भर्ती की मांग को लेकर जिला कलक्टर के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में लिखा है कि बीडीके अस्पताल में एक भी स्थाई सफाई कर्मचारी नहीं है। सफाई कर्मचारी नहीं होने से सफाई व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है।

झुंझुनूJul 06, 2019 / 12:44 pm

Datar

बीडीके अस्पताल में सफाईकर्मी नहीं, 150 की भर्ती की मांग उठी

बीडीके अस्पताल में सफाईकर्मी नहीं, 150 की भर्ती की मांग उठी

झुंझुनूं. राजस्थान प्रदेश सफाई मजदूर संघ की ओर से बीडीके अस्पताल में सफाई कर्मचारियों की भर्ती की मांग को लेकर जिला कलक्टर के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में लिखा है कि बीडीके अस्पताल में एक भी स्थाई सफाई कर्मचारी नहीं है। सफाई कर्मचारी नहीं होने से सफाई व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। ज्ञापन में बीडीके अस्पताल में 150 कर्मचारियों की भर्ती करने की मांग की गईहै। ज्ञापन देने वालों में संरक्षक संतोष कुमार डुलगच, अध्यक्ष विनोद चांवरिया, अमित कुमार, राजेश डुलगच, सूरज कुमार आदि शामिल थे।
 

तीसरी मंजिल से राजमिस्त्री गिरा, गंभीर घायल


बुहाना. सिंघाना गांव के निर्माणाधीन मकान की लिपाइ करते समय पैड टूटने से राजमिस्त्री तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। जमींन पर गिरने से राजमिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शुक्रवार शाम की है। सिंघाना के वार्डसंख्या चार में बनवारी लाल का मकान बनाया जा रहा है। शुक्रवार को मकान की तीसरी मंजिल पर लिपाई का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान सिंघाना के राजमिस्त्री ओमप्रकाश लकड़ी की पैड के टूटने से तीसरी मंजिल से जमींन पर गिर गया। जमींन पर गिरने से राजमिस्त्री ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।
 

बंद मकानों से सामान चोरी


गुढागौडज़ी. नंगली निर्वाण निवासी एक व्यक्ति ने गांव के सात जनों के खिलाफ उसके बंद मकानों से सामान चोरी कर ले जाने का मामला थाने में दर्ज कराया है। थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि रामदास ने रिपोर्ट दी है कि गत 28 मार्च को वह अपने निजी काम से महेंद्रगढ गया था। पीछे से गांव के ही रामनिवास, सांवरमल, सुमन, भैरूसिंह, शेरसिंह,शारदा, सतीश ने कमरे का ताला तोडकर उसमें घरेलू सामान चोरी कर लिया।
 

बुहाना में तेज रफ्तार डंपर प्याऊ में घुसा, तीन घंटे केबिन में फंसा रहा चालक


बुहाना. उपखंड मुख्यालय स्थित चौराहे पर शुक्रवार सुबह तेज गति से दौड़ता पत्थरों से भरा डंपर अनियंत्रित होकर प्याऊ में घुस गया। प्याऊ में डंपर के घुसने से उसका केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। डंपर का केबिन क्षतिग्रस्त होने से चालक उसमें फंस गया। जिसे तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार हरियाणा के भिवानी जिला के तोशाम तहसील के गारनपुर गांव निवासी चालक पोकरमल डंपर में पत्थर भरकर सिंघाना से हरियाणा की तरफ जा रहा था। बुहाना चौराहे के पास डंपर अनियंत्रित होकर प्याऊ में घुस गया। प्याऊ में घुसने से डंपर की केबिन क्षतिग्रस्त हो गई।

Home / Jhunjhunu / बीडीके अस्पताल में सफाईकर्मी नहीं, 150 की भर्ती की मांग उठी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.