scriptबीडीके में 25 अत्याधुनिक बैड तैयार; सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम से चलेंगे | BDK hospital ready to deal with third wave from Corona | Patrika News

बीडीके में 25 अत्याधुनिक बैड तैयार; सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम से चलेंगे

locationझुंझुनूPublished: Jan 16, 2022 05:39:25 pm

Submitted by:

Jitendra

राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में रोगियो के इलाज के लिए अत्याधुनिक बैड तैयार किए गए हैं। ये बैड सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम से संचालित होंगे। पॉलीट्रॉमा वार्ड एवं आईसीयू को कोविड-19 के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया गया है।

बीडीके में 25 अत्याधुनिक बैड तैयार; सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम से चलेंगे

बीडीके में 25 अत्याधुनिक बैड तैयार; सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम से चलेंगे

झुंझुनूं. कोरोना की तीसरी लहर के दौरान बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में रोगियो के इलाज के लिए अत्याधुनिक बैड तैयार किए गए हैं। ये बैड सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम से संचालित होंगे। पॉलीट्रॉमा वार्ड एवं आईसीयू को कोविड-19 के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया गया है। इसके अलावा 31 बैड महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग तैयार किए गए हैं। नर्सिंग ड्यूटी स्टेशन भी तैयार किया गया है। अस्पताल के 79 चिकित्सकों एवं 148 नर्सिंग स्टाफ को को वेंटीलेटर, बाइपैप, आक्सीजन कंस्ट्रैटर आदि का प्रशिक्षण दिया गया है।
500 बैड पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में सक्षम

अस्पताल के पांच ऑक्सीजन प्लांट्स की मॉक ड्रील दो बार कर ली गई है। प्लांटस 500 बैड पर आक्सीजन उपलब्ध कराने में सक्षम है। आपातकालीन विभाग में निरंतर चिकित्सकों एवं स्टाफ की टीम कार्यरत हैं। आरटीपीसीआर लैब में दिन-रात सैंपलिंग एवं रिपोर्टिंग का कार्य किया जा रहा है। लैब में 2000 नमूनों की जांच रोजाना की जा रही है।
कंट्रोल रूम की स्थापना
बीडीके अस्पताल के नंबर 01592239999 से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

ये तैयारी इसलिए कि कई गुना बढ़ रहे मरीज
कोविड नोडल प्रभारी एवं वरिष्ठ फिजिशियन डा. रजनेश माथुर बताते हैं कि ओमिक्रॉन वेरिएंट में कम घातक रोगी आ रहे हैं। परंतु केसेज की संख्या बहुत ज्यादा आ रही है। जिससे कोमोरबिड रोगी यथा पूर्व में डायबिटीज हाइपरटेंशन से ग्रसित रोगियों में यह घातक हो सकता है। इसलिए व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि वर्तमान में प्रथम दो दिन बदन दर्द, सिर दर्द, हल्की खांसी के साथ रोगी आ रहे हैं। तत्पश्चात 2 या 3 दिन तेज बुखार आता है।
आरटीपीसीआर लैब में ये हैं कार्यरत
-03 माइक्रोबायोलॉजिस्ट
-05 रिसर्च असिस्टेंट
-25 सीनियर एवं जूनियर लैब टेक्नीशियन
05 डाटा एंट्री ऑपरेटर

कोरोना रोगियो के इलाज के लिए अत्याधुनिक बैड तैयार किए गए हैं। ये बैड सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम से चालित होंगे। पॉलीट्रॉमा वार्ड एवं आईसीयू को कोविड-19 के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया गया है। इसके अलावा 31 बैड महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग तैयार किए गए हैं। डा. वीडी बाजिया, पीएमओ व वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ (बीडीके), झुंझुनूं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो