scriptदलित युवक के साथ हुई मारपीट, आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी | Beating Dalit youth | Patrika News

दलित युवक के साथ हुई मारपीट, आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी

locationझुंझुनूPublished: Sep 13, 2018 05:04:16 am

Submitted by:

rohit sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Beating Dalit youth

दलित युवक के साथ हुई मारपीट, आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी

झुंझुनू/उदयपुरवाटी।
उपखंड क्षेत्र के पोंख गांव में बुधवार की शाम दलित समाज के एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की यह घटना आग की तरह इलाके में फैल गई। जिसके बाद पीड़ित युवक के साथ दर्जनों लोग देर शाम गुढ़ागौड़जी थाने के बाहर जमा होना शुरू हो गए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कॉलेज चुनाव में रंजिश की बात सामने आ रही है
घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपितो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की। इस घटना को लेकर देर शाम ईशांत मेघवाल ने गुड़ा निवासी रोहित सिंह पुत्र महिपाल सिंह गुढा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि दोनों युवक गुढ़ागौड़जी में अध्ययनरत हैं। प्रथम दृश्या कॉलेज चुनाव में रंजिश को लेकर बात सामने आ रही है । मुकदमा दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल कराया गया है।
पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक का रिश्ते में भतीजा
मारपीट करने वाले एक आरोपित रोहित सिंह के बारे में बताया जा रहा है कि वह पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक का रिश्ते में भतीजा है। जिसके चलते मामला राजनीतिक रूप ज्यादा ले रहा है। सूत्रों के मुताबिक दलित समाज के आक्रोश के बाद मारपीट की इस घटना को लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो