झुंझुनू

राजस्थान के छात्र-छात्रा की अनोखी पहल, ‘गुरु दक्षिणा’ में इनको देंगे 7 करोड़ रुपए

राजस्थान के इन छात्र-छात्रा की अनोखी पहल, ‘गुरु दक्षिणा’ में इनको देंगे 7 करोड़ रुपए
 

झुंझुनूNov 21, 2018 / 09:28 pm

rohit sharma

bits pilani

पिलानी/झुंझुनूं।
कहते है जीवन में अन्य ऋणों के साथ-साथ शिक्षा या गुरु का ऋण भी होता है। इसे चुका पाना संभव नहीं माना जाता फिर भी कुछ बिरले ही होते है जो ऐसा कर पाने का सामर्थ्य रखते है। ऐसे ही दो पूर्व छात्र-छात्रा, जो कि पति-पत्नी है और अमरीका में अपना व्यवसाय कर रहे हैं, दोनों ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (बिट्स) पिलानी को एक मिलियन अमरीकन डॉलर (करीब सात करोड़ रुपए) देने की घोषणा की है। यह राशि रिसर्च एंडोवमेंट फंड में दी जाएगी।
 


पूर्व छात्र प्रशांत पलकुर्थी एवं उनकी पत्नी अनुराधा ने बताया कि आज वे जिस मुकाम पर पहुंचे इसमें बिट्स पिलानी का ही पूरा योगदान है। हम यह छोटी सी राशि देकर संस्थान में रिसर्च एंडोवमेंट फंड को और मजबूत बनाना चाहते हैं, ताकि यहां विश्व का सर्वाेत्तम शोध हो सके। उन्होंने बताया, पिछले दिनों संस्थान में रिसर्च एंडोवमेंट फंड बनाने की जानकारी मिली तो हमें लगा कि संस्थान के ऋषि ऋण को चुकाने का यह उचित अवसर है।
 


अमरीका में खुद का व्यवसाय

प्रशांत पलकुर्थी व अनुराधा ने करीब चालीस वर्ष पहले सत्र 1978 से 83 के बीच एमएससी (गणित) की डिग्री ली थी। भारतीय मूल के प्रशांत व अनुराधा अभी अमेरीका में रहते हैं। वे मूलरूप से आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं। प्रशांत युनाइटेड बेस रिफलेक्स सिस्टम कम्पनी के संस्थापक सीइओ हैं। उनकी पत्नी अनुराधा वहीं जुजु प्रॉडक्शन की संस्थापक है। अनुराधा प्रोफेशनल गायिका एवं रेडियो पर्सनेल्टी भी है।
 

उधर, संस्थान वीसी प्रो. सौविक भट्टाचार्य व निदेशक डा. एके सरकार ने बताया कि अनुसंधान के प्रति ध्यान बढ़ाने के लिए एक फंड का गठन करने के लिए अभियान चलाया गया है।

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान के छात्र-छात्रा की अनोखी पहल, ‘गुरु दक्षिणा’ में इनको देंगे 7 करोड़ रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.