scriptकुतुबपुरा-धतरवाला में मतदान का बहिष्कार | Boycott of voting in Qutubpura | Patrika News
झुंझुनू

कुतुबपुरा-धतरवाला में मतदान का बहिष्कार

www.patrikac.com/jhunjhunu-news/

झुंझुनूDec 07, 2018 / 01:27 pm

Vinod Chauhan

boycott-of-voting-in-qutubpura

boycott-of-voting-in-qutubpura

कुतुबपुरा-धतरवाला में मतदान का बहिष्कार
झुंझुनूं. जिल के चिड़ावा उपखंड की धत्तरवाला ग्राम पंचायत के कुतुबपुरा गांव में मुर्गी फार्म के विरोध में दो बूथों पर मतदान का बहिष्कार किया गया। धतरवाला व कुतुबपुरा बूथ पर मतदान का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया गया। मतदान बहिष्कार की सूचना पर चिड़ावा तहसीलदार सुरेश कुमार हरसोलिया ग्रामीणों से मिले तथा मतदान करने के लिए समझाइश की। ग्रामीणों ने कहा कि मुर्गी फार्म बंद करने के बाद ही यहां पर मतदान किया जाएगा। मतदान के बहिष्कार के चलते दोनों बूथों पर कर्मचारी मतदाताओं की राह देखते रहे। वहीं मुर्गी फार्म के सामने ग्रामीणों का धरना जारी रहा।
डेडाराम की ढाणी में धरना जारी
जिले के चिड़ावा क्षेत्र की नारी पंचायत की डेडाराम की ढाणी में भी मुर्गी फार्म का विरोध जारी है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को भी धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन द्वारा तय समय तक फार्म नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
झुंझुनूं में 11 बजे तक हुआ 20.79 प्रतिशत मतदान
झुंझुनूं. जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए चल रहे मतदान की गति अब तेज होने लगी है। जिले में सुबह 11 बजे तक 20.79 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 10 बजे तक मतदान की गति काफी धीमी चल रही थी, लेकिन धूप निकलने के साथ-साथ मतदान की गति बढऩी शुरू हो गई। झुंझुनूं विधानसभा में सुबह 11 बजे तक 17.04 प्रतिशत मतदान हुआ। वही नवलगढ़ में 21.65, खेतड़ी में 23.65, सूरजगढ़ में 19.31, पिलानी में 19.66, उदयपुरवाटी में 23.63 तथा मंडावा में 20.59 प्रतिशत मतदान हुआ।
इवीएम मशीन खराब होने से रूका मतदान
जिले के कई बूथों पर मतदान शुरू होने के साथ ही इवीएम मशीन खराब हो गई। जिसके चलते मतदान प्रभावित हुआ। जिला मुख्यालय पर पशु चिकित्सालय में बने मतदान केंद्र में इवीएम मशीन खराब हो गई। मशीन ठीक होने के बाद मतदान शुरू हो पाया। बगड़ कस्बे में बूथ संख्या 89 में इवीएम मशीन खराब हो गई। यहां पर करीब सवा घंटे बाद मतदान शुरू हुआ। इसके अलावा बुहाना क्षेत्र के पुहानिया, चिड़ावा क्षेत्र श्योपुरा बूथ समेत अन्य बूथों पर मशीने खराब हो गई। मशीन ठीक होने पर लोगो ने मतदान किया।

महिला मतदाताओं का हुआ स्वागत
झुंझुनूं. जिले में इस बार बनाए गए महिला मतदान केंद्र पर महिला कर्मचारी मतदान करवाने की जिम्मेदारी निभा रही हैं। जिला मुख्यालय पर महर्षि दयानंद कॉलेज को महिला मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां पर मतदान करवाने की पूरी जिम्मेदारी महिला कर्मचारी निभा रही है। कॉलेज छात्राओं ने मतदान करने आई महिला मतदाताओं तिलकार्चन कर स्वागत किया। मतदान से पूर्व पहली बार स्वागत होने से पर मतदाओं ने कहा कि मतदान की खुशी को दोगुना कर दिया है। उल्लेखनीय है कि जिले की सातों विधानसभाओं पर एक-एक महिला मतदान केंद्र बनाया गय है। जिसके तहत जिले में सात महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Hindi News / Jhunjhunu / कुतुबपुरा-धतरवाला में मतदान का बहिष्कार

ट्रेंडिंग वीडियो