दरवाजा खुलवाकर घर में घुसे चोर: मारपीट कर चोरी कर ले गए नकदी व जेवरात
झुंझुनूPublished: Aug 28, 2023 11:50:23 pm
jhunjhununews : वार्ड नंबर एक केके कॉलोनी निवासी सरवर अली रात को अपने घर पर सौ रहा था । रात 12 बजे के करीब किसी ने दरवाजा खटखटाया। जब सरवर ने दरवाजा खोला और पूछने लगे तो तीनों युवक जबरदस्ती घर के अंदर घुस गए। तीनों उसके साथ मारपीट की। इनमें से दो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। एक युवक कमरे में जाकर तिजोरी में रखे 70 हजार हजार रुपए के चांदी, 2 सोने की अंगूठी, 2 सोने के कांटे समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए।


दरवाजा खुलवाकर घर में घुसे चोर: मारपीट कर चोरी कर ले गए नकदी व जेवरात
झुंझुनूं. शहर के वार्ड नंबर एक केके कॉलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना रविवार देर रात की है। उस समय पीडि़त घर पर अकेला था। कोतवाली थानाधिकारी राम मनोहर ने बताया कि वार्ड नंबर एक केके कॉलोनी निवासी सरवर अली रात को अपने घर पर सौ रहा था । रात 12 बजे के करीब किसी ने दरवाजा खटखटाया। जब सरवर ने दरवाजा खोला और पूछने लगे तो तीनों युवक जबरदस्ती घर के अंदर घुस गए। तीनों उसके साथ मारपीट की। इनमें से दो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। एक युवक कमरे में जाकर तिजोरी में रखे 70 हजार हजार रुपए के चांदी, 2 सोने की अंगूठी, 2 सोने के कांटे समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए।