scriptchat mangni pat byah in jhunjhunu | चट मंगनी पट ब्याहः गोद भराई के लिए पहुंचे लड़की के घर और शादी कर ले आए | Patrika News

चट मंगनी पट ब्याहः गोद भराई के लिए पहुंचे लड़की के घर और शादी कर ले आए

locationझुंझुनूPublished: Mar 31, 2023 03:28:28 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

जिले के पूनिया का बास गांव में बनवारीलाल पूनिया की बेटी निशा की गुरुवार को गोद भराई की रस्म होनी थी। गोद भराई के लिए बुहाना पंचायत समिति के ढाकामांडी गांव से कुलदीपसिंह का परिवार पूनिया का बास आया।

chat mangni pat byah in jhunjhunu

बुहाना (झुंझुनूं)। झुंझुनूं के बुहाना इलाके में चट मंगनी पट ब्याव की कहावत चरितार्थ हुई है। जिले के पूनिया का बास गांव में बनवारीलाल पूनिया की बेटी निशा की गुरुवार को गोद भराई की रस्म होनी थी। गोद भराई के लिए बुहाना पंचायत समिति के ढाकामांडी गांव से कुलदीपसिंह का परिवार पूनिया का बास आया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.