script

चट मंगनी पट ब्याहः गोद भराई के लिए पहुंचे लड़की के घर और शादी कर ले आए

locationझुंझुनूPublished: Mar 31, 2023 03:28:28 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

जिले के पूनिया का बास गांव में बनवारीलाल पूनिया की बेटी निशा की गुरुवार को गोद भराई की रस्म होनी थी। गोद भराई के लिए बुहाना पंचायत समिति के ढाकामांडी गांव से कुलदीपसिंह का परिवार पूनिया का बास आया।

chat mangni pat byah in jhunjhunu

जिले के पूनिया का बास गांव में बनवारीलाल पूनिया की बेटी निशा की गुरुवार को गोद भराई की रस्म होनी थी। गोद भराई के लिए बुहाना पंचायत समिति के ढाकामांडी गांव से कुलदीपसिंह का परिवार पूनिया का बास आया।

बुहाना (झुंझुनूं)। झुंझुनूं के बुहाना इलाके में चट मंगनी पट ब्याव की कहावत चरितार्थ हुई है। जिले के पूनिया का बास गांव में बनवारीलाल पूनिया की बेटी निशा की गुरुवार को गोद भराई की रस्म होनी थी। गोद भराई के लिए बुहाना पंचायत समिति के ढाकामांडी गांव से कुलदीपसिंह का परिवार पूनिया का बास आया।

कुलदीप के परिवार वालों ने हाथोंहाथ शादी का प्रस्ताव रखा। इस पर लड़की वाले तैयार हो गए और बिना किसी तामझाम के कुलदीप और निशा की शादी कर दी। लड़की के आठ बहन हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 8 करोड़ 15 लाख का मायरा: 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना…गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का

इस अवसर पर कुलदीप के पिता उम्मेदसिंह, बार संघ के अध्यक्ष गुलशन डांगी, डॉ. संदीप कुमार डांगी, प्रधानाचार्य सुशीला, विजय सिंह, कमल सिंह, रामेश्वर, अजीत, अनिल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

चट मंगनी पट ब्याह: बेटे के लिए लड़की देखने आए और ब्याह कर ले गए

https://youtu.be/dL_Oesdtmco

ट्रेंडिंग वीडियो