scriptchat mangni pat byah in rajasthan boy and girl got married | चट मंगनी पट ब्याह: बेटे के लिए लड़की देखने आए और ब्याह कर ले गए | Patrika News

चट मंगनी पट ब्याह: बेटे के लिए लड़की देखने आए और ब्याह कर ले गए

locationझुंझुनूPublished: Feb 03, 2023 12:36:36 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

बेटे के लिए लड़की देखने आए एक परिवार ने चट मगनी पट ब्याह की कहावत को चरितार्थ कर समाज में बड़ा संदेश दिया है।

jhunjhunu_marraige.jpg

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/खेतड़ी/पत्रिका। बेटे के लिए लड़की देखने आए एक परिवार ने चट मगनी पट ब्याह की कहावत को चरितार्थ कर समाज में बड़ा संदेश दिया है। अमरीका में व्यापार करने वाले दिल्ली निवासी आशीष शर्मा ने झुंझुनूं जिले के मेहाड़ा निवासी नरेन्द्र शर्मा की पुत्री प्रीति से शादी की है। मेहाड़ा गांव निवासी सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा गुरुग्राम में रह रहे हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.