scriptकांग्रेस सत्ता में आई तो बेरोजगारों को मिलेगा 3500 रूपए का भत्ता – श्रीनिवास बी.वी. | Congress government unemployment allowance 3500 | Patrika News

कांग्रेस सत्ता में आई तो बेरोजगारों को मिलेगा 3500 रूपए का भत्ता – श्रीनिवास बी.वी.

locationझुंझुनूPublished: Sep 18, 2018 06:04:44 am

Submitted by:

rohit sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

congress

कांग्रेस सत्ता में आई तो बेरोजगारों को मिलेगा 3500 रूपए का भत्ता – श्रीनिवास बी.वी.

झुंझुनू/उदयपुरवाटी

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो बेरोजगार युवाओं को निजी व सरकारी फील्ड में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। जिन्हें रोजगार नहीं मिल पाता हैं उन्हे 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। यहां के विधानसभा क्षेत्र में करीब 12हजार युवाओं के पास रोजगार नहीं है। युवक कांग्रेस की ओर से आयोजित युवा शक्ति बेरोजगार सम्मेलन में श्रीनिवास ने मुख्य अतिथि के पद से यह बात कही। सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि केंद्र सरकार की नोटबन्दी से सबसे अधिक युवाओं को नुकसान हुआ है। आज केंद्र की कमजोर नितियों के कारण बेरोजगार युवा सड़कों पर है। अपने आप को चाय बेचनेवाला कहकर पीएम बने मोदी ने चीनी तक के दाम बढ़ा दिए। हरियाणा में भाजपा के शासन में 250 गैंगरेप हुए हैं, जिसमें 25 बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल है। मोदी व शाह को रंगा बिल्ला की संज्ञा देते हुए उन्होंने कहा कि अमित शाह के बेटे की कंपनी द्वारा करोड़ों का घोटाला किया जा चुका हैं और मिडिया तक आवाज को दबाने का कार्य किया जा रहा है। हिंदुत्व की बात का राग अलापने वाली भाजपा जुमले सुनाकर सरकार में आई और उन्हीं के राज में आज यूपी में 35 मन्दिर तुड़वा दिए गए है।
युवाओं का ध्यान भटकाने की कोशिश..

कार्यक्रम में नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि आने वाले युवाओं को अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है। शर्मा ने कहा कि पार्टी इस बार ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर टिकट वितरण करेगी। इस बार जिले की हर सीट जीतने के लिए युवाओं को अपनी ताकत दिखानी होगी। साथ ही बेरोजगारों को सोशल मिडिया पर फालतू के समाचारों से बचने की सलाह दी। उन्होने कहा कि मोबाइल के माध्यम से सरकार युवाओं का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
ये रहे मौजूद

सम्मेलन को पीसीसी महासचिव विजेंद्र इंद्रपुरा, युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल शर्मा, प्रदेश सह प्रभारी विपिन कंबोज, पीसीसी सदस्य रविंद्र भडाना, पीसीसी मनोनित सदस्य सुमित्रा सैनी, एनएसयुआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुमित भगासरा, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रविन्द्र भदोन्दा, ब्लॉक अध्यक्ष विश्वेरलाल सैनी, गुढ़ागौडज़ी ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद गिल ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवासन, विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल शर्मा को 21किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। सुनील महला ने स्वागत भाषण व प्रदेश कमेटी सदस्य दिनेश ओलखा ने आभार प्रकट किया।
भैरूघाट से निकाली बाईक रैली
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राजपाल शर्मा के स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा बाईक रैली निकाली गई। इस दौरान युवाओं के जोश के आगे राजपाल शर्मा भी अपने आप को रोक नहीं पाए। वे खूद रॉयल इनफिल्उ बाईक पर सवार हुए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवासन को साथ बैठाया और बाईक चलाने लगे। बाईक रैली भैरू घाट से रवाना होकर पुलिस थाना, घूमचक्कर, सब्जी मंडी से मुख्य बाजार होते हुए सभा स्थल पहुंची। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दोनों को जगह जगह स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो