सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ बजे खुशियों के बाजे, तिलक और नारियल से टीके की पूजा
16 को चार वेक्सीनेशन साइटपर शुभारंभ
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया एक साल से जिस कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे वो 16 जनवरी से लगना शुरू हो जाएगा। 16 जनवरी को जिले की चार वेक्सीनेशन साइटों पर टीकाकरण का शुभारंभ होगा।

#corona ka teeka
झुंझुनूं. आखिर इंतजार खत्म हो गया। भगवान सूर्य के उत्तरायण होते ही महामारी का इलाज झुंझुनूं भी पहुंच गया। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के पर्व मकर संक्रांति पर टीके की पहली खेप पहुंची तो चारों तरफ खुशियां छा गई। त्योंहार की खुशी दो गुनी हो गई। खुशी में बैंड बजाए गए। तिलक लगाया गया। नारियल से पूजा अर्चना की गई।
16 जनवरी से होने वाले कोविड टीकाकरण के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप गुरुवार शाम को झुंझुनूं पहुंची। कोविशिल्ड वैक्सीन के झुंझुनूं पहुंचने पर गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। डिप्टी सीएमएचओ डा. राजकुमार डांगी की देखरेख में व पुलिस सुरक्षा में जयपुर से बीडीके अस्पताल परिसर में बने वैक्सीन डिपो पहुंची। जहां पर सीएमएचओ डा. छोटेलाल गुर्जर, पीएमओ डा. शुभकरण कालेर, आरसीएचओ डा. दयानंद सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डा. नरोत्तम जांगिड़ सहित विभिन्न अधिकारियों ने बैंडबाजे से स्वागत किया और श्रीफल फोड़कर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर वैक्सीन डिपो में सुरक्षित रखवाई।
#corona ka teeka
16 को चार वेक्सीनेशन साइटपर शुभारंभ
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया एक साल से जिस कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे वो 16 जनवरी से लगना शुरू हो जाएगा। 16 जनवरी को जिले की चार वेक्सीनेशन साइटों पर टीकाकरण का शुभारंभ होगा।
#corona ka teeka
पहले दिन यहंा लगेंगे टीके
-बीडीके अस्पताल झुंझुनूं
-उप जिला अस्पताल नवलगढ़
-सीएचसी मंड्रेला
-महनसर
डा. गुर्जर ने बताया कि जिले में टीकाकरण की शुरुआत सफाईकर्मी को टीका लगाकर की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले दिन 354 कार्मिकों को कोविशिल्ड टीके प्रस्तावित है। जिले में पहला टीका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदबोधन सम्पन्न होने के बाद लगेगा।
संपूर्णरूप से सुरक्षित हैटीका
सीएमएचओ ने बताया कि टीका सम्पूर्ण रूप से सुरक्षित है सभी आवश्यक परीक्षण और प्रक्रिया के बाद लॉन्च किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाए। किसी भी जानकारी के लिए सीएमएचओ ऑफिस के कंट्रोल रूम के नम्बर 01592-232415 पर कॉल किया जा सकता है। इस अवसर पर अर्बन डीपीएम सियाराम पूनिया, जिला आइइसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा, जिला आशा समन्वयक संजीव महला, हेल्थ मैनेजर डा. नवीद अख्तर आदि मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Jhunjhunu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज