scriptझुंझुनूं जिले में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 214 पर पहुंचा | coronavirus latest update in Jhunjhunu | Patrika News

झुंझुनूं जिले में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 214 पर पहुंचा

locationझुंझुनूPublished: Jun 13, 2020 05:49:14 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

झुंझुनू जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए है। इसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 214 हो गई है। सभी 11 कोरोना पॉजिटिव लोगों को उपचार के लिए राजकीय बीडीके अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है।

coronavirus latest update in Jhunjhunu

झुंझुनू जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए है। इसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 214 हो गई है। सभी 11 कोरोना पॉजिटिव लोगों को उपचार के लिए राजकीय बीडीके अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है।

झुंझुनूं। जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए है। इसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 214 हो गई है। सभी 11 कोरोना पॉजिटिव लोगों को उपचार के लिए राजकीय बीडीके अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है। उधर, स्वस्थ होने पर 23 लोगों को घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है।
राजकीय बीडीके अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ शुभकरण कालेर ने बताया कि जिले के बुहाना ब्लॉक में तीन, खेतड़ी ब्लॉक में चार एवं उदयपुरवाटी ब्लॉक में चार कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं।

उन्होंने बताया कि बुहाना ब्लॉक के ढाणी भालोट में नौ जून को गुरुग्राम से आया एक 38 वर्षीय पुरुष, ढाणी पिठोला में एक 19 वर्षीय युवक और मुरादपुर गांव का एक 19 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
डॉक्टर कालेर ने बताया कि खेतड़ी ब्लॉक के खेतड़ी नगर (कोपर) में दिल्ली से आए एक 27 वर्षीय युवक, चिरानी गांव में एक 46 वर्षीय पुरुष एक 42 वर्षीय महिला जो 10 जून को किठाना के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हैं तथा डाडा फतेहपुरा गांव का एक 45 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
उन्होंने बताया कि उदयपुरवाटी ब्लॉक के बजावा रावत का गांव में एक 18 वर्षीय युवक, इसी गांव का एक 34 वर्षीय युवक जो 5 जून को मुंबई से आया था कोरोना संक्रमित मिले हैं। सिंगनोर गांव का हैदराबाद से आए एक 67 वर्षीय व्यक्ति, इसी गांव का एक 34 वर्षीय युवक जो 10 जून को दिल्ली से आया था कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो