झुंझुनू

सुशिक्षत नागरिकों से मिलती देश के विकास को गति

आनंद कुमार पिलानी आए

झुंझुनूFeb 17, 2019 / 01:17 pm

Jitendra

सुशिक्षत नागरिकों से मिलती देश के विकास को गति

पिलानी. शिक्षा से व्यक्ति में विवेक का विकास होता है। विवेकशील नागरिकों से देश का तीव्र विकास होता है। यह कहना है सुपर 30 नामक संस्था के संस्थापक आनन्द कुमार का। आनन्द कुमार शनिवार को कस्बे के पिलानी पब्लिक स्कूल में आयोजित उज्ज्वल भारत के लिए युवाओं में सकारात्मक भविष्य का पोषण पर आयोजित कोंकलेव में बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे। आनन्द कुमार ने देश की शिक्षा प्रणाली पर चर्चा करते हुए शिक्षा में नैतिक मूल्यों का अभाव बताया एवं पुलवामा जैसी घटनाओं को इस के परिणाम से जोड़ा। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने जीवन के अनुभव बांटते हुए समाज के स्वस्थ विकास में योगदान करने की अपील की। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में बोलते हुए सीएसआईआर के कुलपति डा. चन्द्रशेखर ने उज्ज्वल भारत एवं युवा विषय पर चर्चा करते हुए युवाओं को अपने जीवन के सपने में रंग भरने के लिए कठिन साधना कर देश के विकास को गति देने की बात कही। कार्यक्रम में पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया एवं सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में श्रीधर विश्वविद्यालय के निदेशक डा. इलाह, श्रीराम कॉलेज दिल्ली की छात्रा हिमांशी शर्मा ने भी विषय पर अपने विचार रखे। इससे पहले अतिथियों का संस्थान चेयरमैन जगदीशप्रसाद शर्मा, निदेशक रवि शर्मा, उपनिदेशक हेमचन्द पाण्डे सहित ने स्वागत किया। गौरतलब है कि आनन्द कुमार ने देश के आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों का चयन कर आइआइटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेइइ मेंस/एडवांस की तैयारी करवाने वाले सुपर 30 नामक संस्था की स्थापना की है। सुपर 30 अभी तक स्वयं के खर्चे पर सैकडों जरूरतमंद प्रतिभाओं को आइआइटी में प्रवेश दिलवा कर समाज के विकास में योगदान कर रहे हैं।

Hindi News / Jhunjhunu / सुशिक्षत नागरिकों से मिलती देश के विकास को गति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.