scriptमेले में सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मन मोहा | Cultural performance in the fair in jhunjhunu | Patrika News

मेले में सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मन मोहा

locationझुंझुनूPublished: Jan 13, 2020 12:35:59 pm

Submitted by:

gunjan shekhawat

jhunjhunu news: झुंझुनूं. आबूसर में चल रहे शेखावाटी हस्तशिप मेले का रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। मुख्य अतिथि जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट थे। अध्यक्षता एसडीएम सुरेंद्र यादव ने की। मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं व मेले में सहयोग देने वालों का सम्मान किया गया।

मेले में सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मन मोहा

Cultural performance in the fair in jhunjhunu

झुंझुनूं. आबूसर में चल रहे शेखावाटी हस्तशिप मेले का रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। मुख्य अतिथि जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट थे। अध्यक्षता एसडीएम सुरेंद्र यादव ने की। विशिष्ट अतिथि चिड़ावा उद्योग संघ के अध्यक्ष धर्मपाल जानूं, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक सुरेन्द्र कुमार सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) अमरसिंह पचार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री पितराम काला, महिला एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, जिला श्रम कल्याण अधिकारी अरूणा शर्मा, शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उमावि की प्राचार्य विनोद जानूं, पशुपालन विभाग के डॉ. लादूराम चाहर, एडीइओ कमलेश तेतरवाल, बीएल किस्तुरी क्लासेज के निदेशक सुनील कृष्णियां थे। मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं व मेले में सहयोग देने वालों का सम्मान किया गया। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने मेले में हुईगतिविधियों के बारे में बताया। मेले में करीब 1 करोड़ 65 लाख रुपए की बिक्री हुई। संचालन सतवीरसिंह झाझडिय़ा ने किया। वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको जेपी शर्माने आभार जताया। इस दौरान लघु उद्योग ें एमडी आर्टस के अव्वल रहने पर सम्मान किया।

महापुरुषों ने देश को दी नई दिशा, युवा प्रेरणा लें

नवलगढ़. एसोसिएशन आफ अलायन्स क्लब इन्टरनेशनल की ओर से रविवार को युवा महोत्सव सूर्यमंडल परिसर में हुआ। मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द डोटासरा ने कहा कि विवेकानन्द ने जो आदर्श प्रस्तुत किए हैं उनसे युवाओं को सीख लेनी चाहिए। अध्यक्षता विधानसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा सिंह ने की। सांसद नरेन्द्र खींचड़, नवलगढ़ विधायक डा. राजकुमार शर्मा, विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया, पूर्व विधायक प्रेमसिंह बाजौर, उपखण्ड अधिकारी मुरारीलाल शर्मा, स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर चौधरी, रमेश नागर, सीबीइओ हाफिज अली खान ने बतौर अतिथि शिरकत की। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि विवेकानन्द का झुंझुनूं जिले से गहरा नाता रहा है। महापुरुषों ने देश को नई दिशा देने का कार्य किया है। महापुरुषों के जीवन से सीख लें। महापुरुषों की जीवनी को पढ़ें। उन्होंने इस दौरान युवाओं को चाइनीज मांझे का बहिष्कार करने की बात भी कही। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दयाशंकर जांगिड़ ने आभार जताया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश चौबदार, डॉ.अनिल शर्मा, हरीश हिन्दुस्तानी, पवन पारस, भंवरलाल जांगिड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर बनवारीलाल जालान, ओमप्रकाश जालान, एमसी मालू, डीपी शर्मा, चौथमल जांगिड़, मौलाना अब्दुल वाहिद, डॉ. मीनाक्षी जांगिड़, सीए वीणा चौबदार, इन्द्रा शर्मा, नवरंग लाल दूत, शीशराम डूडी, दीपचन्द पंवार, मुरली मनोहर चौबदार, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड जिला सचिव मुरारीलाल इन्दोरिया, भारत स्काउट गाइड के सचिव अर्जुन साखणिया, संजय सैनी, निजी शिक्षण संस्था संघ अध्यक्ष नरोत्तम कालेर, कृष्ण कुमार दायमा, डॉ. भास्कर रावल, जनार्दन घोड़ेला आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो