झुंझुनूं के इन इलाकों में रहेगा कर्फ्यू ( Coronavirus In Rajasthan ) -बीडीके अस्पताल
-राजपूत छात्रावास
-मुख्य डाकघर
-रोडवेज बस डिपो
-इंदिरा नगर
-मदीना मस्जिद
-मोहल्ला काजीवाड़ा
-प्रभात टाकीज
-रोड नंबर तीन रेलवे लाइन तक
-इंडियन पब्लिक स्कूल
-बाकरा रोड
-कलक्ट्रेट
-नगर परिषद
-सर्किट हाउस
-राजस्थान पत्रिका कार्यालय
-तहसील झुंझनूं
-न्यू कॉलोनी, मोदी स्कूल
-राजकीय आवास
– मोरारका कॉलेज
-पीरू सिंह, जेपी जानू, स्कूल
-वाल्मीकि बस्ती
-नागरपुरा
-गुढा रोड रेलवे फाटक
-रिलायंस पेट्रोल पम्प
-जीलाल पेट्रोल पम्प
बीकानेर। कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते बुधवार को एक व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डाॅ. लियाकत अली गौरी ने बताया कि उक्त व्यक्ति बनारस श दिल्ली से लौटा है, जिसे जुकाम व खांसी है। यह व्यक्ति एयर फोर्स नाल बीकानेर में पदस्थापित है। दो दिन से नाल की एयरफोर्स अस्पताल में भर्ती था। उक्त व्यक्ति को बुधवार शाम को पीबीएम अस्पताल के माहेश्वरी धर्मशाला में भर्ती किया गया है। इसका सेम्पल मेडिकल काॅलेज की वायरलोजी लैब और पुणे की वायरलोजी लैब भेजा गया है। गुरुवार को इसकी रिपोर्ट आएगी। फिलहाल उक्त व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल से अब तक 10 व्यक्तियों की कोरोना संदिग्ध के चलते जांच कराई जा चुकी है जो सभी नेगेटिव आई है।