scriptझुंझुनूं में दो नंबर रोड पर लगा कर्फ्यू, जानिए किन इलाकों में है और कब तक रहेगा… | Curfew in Jhunjhunu : Coronavirus Positive In Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं में दो नंबर रोड पर लगा कर्फ्यू, जानिए किन इलाकों में है और कब तक रहेगा…

शहर में दो नंबर रोड स्थित मोहल्ले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव ( Coronavirus In Jhunjhunu ) मिलने के बाद देर रात मरीजों के घर के आस पास एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू ( Curfew In Jhunjhunu ) लगा दिया गया है।

झुंझुनूMar 19, 2020 / 01:32 am

abdul bari

झुंझुनूं में दो नंबर रोड़ पर लगा कर्फ्यू, जानिए किन इलाकों में है और कब तक रहेगा...

झुंझुनूं में दो नंबर रोड़ पर लगा कर्फ्यू, जानिए किन इलाकों में है और कब तक रहेगा…

झुंझुनूं.
शहर में दो नंबर रोड स्थित मोहल्ले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव ( coronavirus In Jhunjhunu ) मिलने के बाद देर रात मरीजों के घर के आस पास एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू ( Curfew In Jhunjhunu ) लगा दिया गया है। जिला कलक्टर यूडी खान ने बताया कि इस दौरान कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा। केवल विद्यार्थियों को परीक्षा देने में छूट रहेगी। उनकी भी स्कूल में स्क्रीनिंग की जाएगी। यह आदेश 20 मार्च को रात 12 बजे तक प्रभावी रहेंगे।

झुंझुनूं के इन इलाकों में रहेगा कर्फ्यू ( Coronavirus In Rajasthan )

-बीडीके अस्पताल
-राजपूत छात्रावास
-मुख्य डाकघर
-रोडवेज बस डिपो
-इंदिरा नगर
-मदीना मस्जिद
-मोहल्ला काजीवाड़ा
-प्रभात टाकीज
-रोड नंबर तीन रेलवे लाइन तक
-इंडियन पब्लिक स्कूल
-बाकरा रोड
-कलक्ट्रेट
-नगर परिषद
-सर्किट हाउस
-राजस्थान पत्रिका कार्यालय
-तहसील झुंझनूं
-न्यू कॉलोनी, मोदी स्कूल
-राजकीय आवास
– मोरारका कॉलेज
-पीरू सिंह, जेपी जानू, स्कूल
-वाल्मीकि बस्ती
-नागरपुरा
-गुढा रोड रेलवे फाटक
-रिलायंस पेट्रोल पम्प
-जीलाल पेट्रोल पम्प
इधर, प्रदेशभर के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लॉटरी स्थगित

प्रदेशभर के सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में गुरुवार को होने वाली प्रवेश लॉटरी प्रक्रिया स्थगित हो गई है। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बुधवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। लॉटरी के जरिए प्रदेशभर के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पहली कक्षा में विद्यार्थियों को प्रवेश मिलना था। कोरोना वायरस को लेकर जारी हुए प्रतिबंधों की वजह से शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है।
बीकानेर में कोरोना की आशंका में एक व्यक्ति पीबीएम में भर्ती


बीकानेर। कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते बुधवार को एक व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डाॅ. लियाकत अली गौरी ने बताया कि उक्त व्यक्ति बनारस श दिल्ली से लौटा है, जिसे जुकाम व खांसी है। यह व्यक्ति एयर फोर्स नाल बीकानेर में पदस्थापित है। दो दिन से नाल की एयरफोर्स अस्पताल में भर्ती था। उक्त व्यक्ति को बुधवार शाम को पीबीएम अस्पताल के माहेश्वरी धर्मशाला में भर्ती किया गया है। इसका सेम्पल मेडिकल काॅलेज की वायरलोजी लैब और पुणे की वायरलोजी लैब भेजा गया है। गुरुवार को इसकी रिपोर्ट आएगी। फिलहाल उक्त व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल से अब तक 10 व्यक्तियों की कोरोना संदिग्ध के चलते जांच कराई जा चुकी है जो सभी नेगेटिव आई है।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं में दो नंबर रोड पर लगा कर्फ्यू, जानिए किन इलाकों में है और कब तक रहेगा…

ट्रेंडिंग वीडियो