scriptआप भी रहें सावधान ! इटली रह रहे इस शख्स की फेसबुक आइडी हेक कर शातिरों ने ठग लिए रुपए | cyber fraud in jhunjhunu | Patrika News

आप भी रहें सावधान ! इटली रह रहे इस शख्स की फेसबुक आइडी हेक कर शातिरों ने ठग लिए रुपए

locationझुंझुनूPublished: Jan 25, 2020 01:04:58 pm

Submitted by:

Jitendra

www.rajasthanparika.com/jhunjhununews/

आप भी रहें सावधान ! इटली रह रहे इस शख्स की फेसबुक आइडी हेक कर शातिरों ने ठग लिए रुपए

आप भी रहें सावधान ! इटली रह रहे इस शख्स की फेसबुक आइडी हेक कर शातिरों ने ठग लिए रुपए

झुंझुनूं. अंचल में ठग साइबर ठगी का नया तरीका अपना रहे हैं। ये ठग लोगों की फेसबुक आइडी को पहले हैक करते हैं और फिर मैंसेजर के माध्यम से उनके रिश्तेदारों और मित्रों को मैसेज करते हैं कि उनके उनके परिवार के किसी सदस्य या रिश्तेदार सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं या फिर किसी समस्या में होने का हवाला देकर रुपए मांगते हैं। ऐसे में अचानक से हादसे या किसी परेशानी में होने के चलते मैंसेजर पर दिए अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं। जब पैसे देने वाला मोबाइल फोन पर या फेसबुक मैसेंजर पर दुबारा संपर्क में आता है?तो हकीकत का पता चलता है। ऐसे ही झुंझुनूं शहर में अब तक दो मामले सामने आ चुके हैं और इसकी शिकायत एसपी और कोतवाली थाने में की गई है। शहर के वार्ड नंबर 23 निवासी प्यारेलाल चावला के फेसबुक अकाउंट को हैक कर मैसेंजर से संपर्क कर उसके दोस्त विनोद से दस हजार रुपए पेटीएम करवा लिए। प्यारेलाल के भाई बबूल चावला ने कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।इसी तरह कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम संग्रामसिंह के साथ भी इस तरह की ठगी का प्रयास किया गया। संग्राम सिंह की फेसबुक आइडी को हैक कर उसके रिश्ते में भाई से 15 हजार रुपए ठगी का प्रयास किया गया। इसकी शिकायत संग्रामसिंह ने एसपी कार्यालय में की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो