डीएपी किल्लत: सरकारी तंत्र नाकाम, डीलर कूट रहे चांदी
झुंझुनूPublished: Nov 08, 2021 11:50:59 am
DAP shortage#कई दिनों से जिलेभर में डीएपी की किल्लत चल रही और बुआई का समय निकला जा रहा है। यहां तक कि सरसों की बुआई का समय तो 31 अक्टूबर तक बीत चुका है। जिले में अभी तक खाद नहीं मिलने से बुआई ना के बराबर हुई है। डीएपी किल्लत के मुददे पर प्रशासन ने किसानों को विकल्प के तौर पर एसएसपी उपलब्ध कराने का दावा किया था। परंतु वर्तमान में स्थिति को देखा जाए तो डीएपी और एसएसपी उपलब्ध कराने में संबंधित विभाग नाकाम साबित हो रहा है।


डीएपी किल्लत: सरकारी तंत्र नाकाम, डीलर कूट रहे चांदी
जितेन्द्र योगी@झुंझुनूं. प्रशासनिक उदासीनता का खमियाजा जिले के किसानों को भुगतना पड़ रहा है। समय पर डीएपी और एसएसपी खाद मुहैया कराने में सरकारी तंत्र नाकाम साबित हो रहा है। कई दिनों से जिलेभर में डीएपी की किल्लत चल रही और बुआई का समय निकला जा रहा है। यहां तक कि सरसों की बुआई का समय तो 31 अक्टूबर तक बीत चुका है। जिले में अभी तक खाद नहीं मिलने से बुआई ना के बराबर हुई है। डीएपी किल्लत के मुददे पर प्रशासन ने किसानों को विकल्प के तौर पर एसएसपी उपलब्ध कराने का दावा किया था। परंतु वर्तमान में स्थिति को देखा जाए तो डीएपी और एसएसपी उपलब्ध कराने में संबंधित विभाग नाकाम साबित हो रहा है। फिलहाल जिले की सभी सहकारी समितियों में डीएपी और एसएसपी का एक दाना नहीं है।