हनुमानगढ़ की टीम जीती
वहीं दूसरे मैच में हनुमानगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45-45 ओवरों के इस मैच में 3 विकेट पर 174 रन बनाए। प्रशांत माली ने नाबाद 60 रन व अमित राजेरा ने 57 रन बनाए।जालोर की ओर से गेंदबाजी करते हुए हंसराज पटेल व विक्रम कुमार ने 1-1 विकेट लिए। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते जालोर की पारी जब 24.2 ओवर 123/2 हुए तब अचानक बारिश शुरू हो गई खेल जब दोबारा शुरू हुआ तब वीजेडमैथड नियम के आधार पर जालोर को 28 ओवरों में 216 रनों का लक्ष्य दिया गया लेकिन जालोर की पारी 26.4 ओवरों में 131 रनों पर सिमट गई जिसमें हंसराज पटेल ने 45, प्रद्युमन सिंह ने 21 व पुरोहित छगन ने 20 रन बनाए। हनुमानगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए दानिश भांबू ने 27 रन देकर 3 विकेट व अजय धारणिया, प्रशांत माली व प्रीतम ने 2-2 विकेट लिए।