scriptDivya, who is a resident of Chirawa, demanded 2 crores | चिड़ावा की रहने वाली है 2 करोड़ मांगने वाली दिव्या | Patrika News

चिड़ावा की रहने वाली है 2 करोड़ मांगने वाली दिव्या

locationझुंझुनूPublished: Jan 17, 2023 12:56:59 pm

Submitted by:

Jitendra Yogi

ASP Divya Mittal : पिलानी रोड पर एएसपी दिव्या मित्तल के निवास पर दबिश दी। टीम ने एएसपी के घर को बाहर से बंद कर दिया। एएसपी दिव्या मित्तल को एसीबी ने दो करोड़ की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। मित्तल पर एनडीपीएस के मामले में दलाल के जरिए डरा-धमका कर रिश्वत मांगने का आरोप है।

चिड़ावा की रहने वाली है 2 करोड़ मांगने वाली दिव्या
चिड़ावा की रहने वाली है 2 करोड़ मांगने वाली दिव्या
झुंझुनूं. एसीबी की टीम ने एएसपी इस्माइल खान के नेतृत्व में सुबह आठ बजे पिलानी रोड पर एएसपी दिव्या मित्तल के निवास पर दबिश दी। टीम ने एएसपी के घर को बाहर से बंद कर दिया। एएसपी दिव्या मित्तल को एसीबी ने दो करोड़ की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। मित्तल पर एनडीपीएस के मामले में दलाल के जरिए डरा-धमका कर रिश्वत मांगने का आरोप है। एसीबी टीम में एएसआई सुभाष, मनोज कुमार, त्रिलोकचंद, महिला कांस्टेबल रश्मि के अलावा दो सरकारी गवाह भी शामिल थे। एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि दिव्या मित्तल के निवास से दस्तावेज जब्त किए हैं। जिसे रिपोर्ट के साथ उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.