scriptढिगाल, नरात व पिलानी में पेयजल संकट | Drinking water crisis in Dhigal, Narat and Pilani | Patrika News

ढिगाल, नरात व पिलानी में पेयजल संकट

locationझुंझुनूPublished: Jun 14, 2019 12:15:01 pm

Submitted by:

Datar

झुंझुनूं. गांव ढिगाल में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। वार्ड एक व पांच के वासियों ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए कई दिनों से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। वार्डवासियों ने गुरुवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रविंद्र रेपस्वाल, पवन मील, देवीलाल कस्वा, जगदीश मीणा, विद्याधर, धनाराम, महेश बिशु आदि शामिल थे।

jhunjhunu news

ढिगाल, नरात व पिलानी में पेयजल संकट

झुंझुनूं. गांव ढिगाल में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। वार्ड एक व पांच के वासियों ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए कई दिनों से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। वार्डवासियों ने गुरुवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रविंद्र रेपस्वाल, पवन मील, देवीलाल कस्वा, जगदीश मीणा, विद्याधर, धनाराम, महेश बिशु आदि शामिल थे।

बिसाऊ में टैंकरों से आपूर्ति


बिसाऊ. कस्बे के वार्ड पांच व आठ में इन दिनों पेयजल संकट गहराया हुआ है। हालात ये है कि लोगों को टैंकरों के जरिए पानी की जरूरत पूरी करनी पड़ रही है। गुरुवार को पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को पार्षद सलीम सैयद ने अपने स्तर पर टैंकर भिजवा कर राहत प्रदान की। यूथ लीडर इस्माइल तँवर ने बताया कि वार्ड 5 व 8 में टैंकर से ही काम चल पा रहा है। लोगों की सूचना पर पार्षद सलीम के सहयोग से टैंकर की व्यवस्था की गई।
पिलानी में हस्ताक्षर अभियान जारी


पिलानी. पीने के पानी की मांग को लेकर चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान सातवें दिन गुरुवार को भी जारी रहा। एसयूसीआई कम्युनिस्ट तथा आल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को पिलानी नगर पालिका के वार्ड 24 एवं 25 के लोगों से हस्ताक्षर करवाए गए। अभियान के तहत संगठन के शंकर दहिया एवं विष्णु वर्मा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। प्रदर्शन में रविकान्त पाण्डेय, विशाल, प्रमोद दहिया, महावीर शर्मा, शांति देरी एवं मोहरी देवी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
नरात का आरओ प्लांट बंद


बुहाना. समीपवर्ती नरात गांव को साफ एवं स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए लगाया गया आरओ प्लांट पिछले कई दिनों से बंद होने के कारण ग्रामीणों को तेज गर्मी में भंयकर पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पिलानी कस्बे में परेशान लोगों ने अब हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। नरात के ग्रामीणों ने गुरुवार को विकास अधिकारी एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की है। आरओ प्लांट को पानी आपूर्ति करने वाला नलकूप पिछले कई दिनों से खराब पड़ा है। नलकूप खराब होने के कारण आरओ प्लांट तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नरात गांव के नलकूप को ठीक कराने का कार्य ग्राम पंचायत का है। ग्राम पंचायत की तरफ से बजट का अभाव बताकर नलकूप को ठीक नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्लांट के ऑपरेटर श्याम सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को विकास अधिकारी एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। विकास अधिकारी ने इस बाबत जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को आवश्यक कार्रवाई करके ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया है।
ढाणी सागडू में बोरिंग में मोटर लगाने की मांग की


खेतड़ी. सिहोड़ ग्राम पंचायत की ढाणी सागडू स्थित त्रिमूर्ति जोहड़ में लगी बोरिंग की एक माह पूर्व खराब हुई मोटर को ग्रामीणों ने ठीक करवाने की मांग की। ग्रामीण बाबूलाल यादव, रामवतार यादव,हरीसिंह,प्रदीप, लालचन्द,संतलाल,नरेश कुमार ने बताया कि जोहड़ में लगी मोटर गत एक माह से खराब है। इस मोटर में जोहड़ में पशुओं के लिए तथा गांव वासी पीने का पानी भरते है। ठेकेदार ने ५-६ दिन पूर्व बोरिंग से मोटर को बाहर निकला कर पाइप भी बाहर निकाल दिए। परन्तु इसे पुन: नही लगाया। इससे लोगों को पीने के पानी व पशुओं के लिए पानी की भारी समस्या हो रही है।
jhunjhunu news
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो